Page Loader
कनाडा के टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंके गए
कनाडा में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंके गए (फाइल तस्वीर: एक्स/@HCI_Ottawa)

कनाडा के टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंके गए

लेखन गजेंद्र
Jul 14, 2025
01:11 pm

क्या है खबर?

कनाडा के टोरंटो में एक बार फिर हिंदू समुदाय पर नस्ल विरोधी हमला देखने को मिला है, जिसमें जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके गए हैं। कनाडा में संगना बजाज नाम की महिला ने रथ यात्रा के दौरान अंडों को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दिखाया है। उन्होंने बताया कि यह अंडे बिल्डिंग से फेंके जा रहे हैं। जिस समय यह घटना घटी, उस समय शहर की सड़क पर लोग भक्ति गीत गा रहे थे।

विरोध

किसी को अंडे फेंकने से रोका नहीं गया

संगना बजाज ने फुटपाथ और सड़क पर पड़े टूटे अंडों को दिखता हुए कहा कि बिल्डिंग से किसी ने रथा यात्रा में शामिल लोगों पर अंडे फेंके हैं, लेकिन वे किसी को जुलूस निकालने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा, "हम स्तब्ध थे। आहत थे। लेकिन हम रुके नहीं। क्योंकि नफरत कभी भी आस्था पर हावी नहीं हो सकती। लोग कहते हैं कि कनाडा में नस्लवाद नहीं है। आप खुद देख सकते हैं।"

ट्विटर पोस्ट

कनाडा में रथ यात्रा पर फेंके गए अंडे