कोरोना वायरस: 24 घंटे में 3,611 नए मामले सामने आए और 6,587 मरीज ठीक हुए
कोरोना वायरस के मामले देशभर में घट रहे हैं और बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 3,611 नए मामले सामने आए, जबकि 6,587 मरीज ठीक हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को 3,962 नए मरीज मिले थे। वहीं बुधवार को 3,720 और मंगलवार को 3,325 नए मरीज सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिनों 1,73,263 मरीजों का टेस्ट किया गया।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 35,000 से नीचे आई
देशभर में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से घट रही है। पिछले एक हफ्ते में सक्रिय मामले 50,000 से घटकर 35,000 से नीचे आ गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 33,232 सक्रिय मरीज दर्ज किए गए हैं। वहीं, ठीक होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है। इससे पहले गुरुवार को देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 36,244 पहुंच गई थी। बुधवार को 40,177 मरीज संक्रमण की चपेट में थे।