जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकियों ने सेवानिवृत्त SSP की हत्या की, नमाज के दौरान किया हमला
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। यहां गैंटमुल्ला इलाके में आज तड़के आतंकियों ने एक मस्जिद को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इसमें सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी की मौत हो गई।
हमले के बाद सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी की है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते 4 दिनों में यह तीसरी बड़ी आतंकी वारदात है।
पुलिस
हमले के बारे में पुलिस ने क्या बताया?
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान देते समय गोलीबारी की, जिसमें उनकी मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद शफी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शफी 72 साल के थे और उनके 2 बेटे और एक बेटी है।
हमला
4 दिन में तीसरा बड़ा आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में बीते 4 दिन में ये तीसरा बड़ा आतंकी हमला है।
21 दिसंबर को पुंछ-राजौरी सेक्टर में आतंकियों ने सेना के वाहनों को निशाना बनाया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
23 दिसंबर को अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 4 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था, जिसके शव को साथी आतंकी घसीटते हुए सीमा पार ले जाते दिखे थे।
तनाव
सैन्य हिरासत में 3 युवकों की मौत पर घाटी में तनाव
सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के बाद हिरासत में लिए गए 8 में से 3 युवकों की मौत पर भी घाटी में तनाव व्याप्त है। इन तीनों के शव पर गंभीर चोटों के निशान है।
सोशल मीडिया पर युवकों की प्रताड़ना से जुड़ा एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। विवाद बढ़ता देख जम्मू-कश्मीर सरकार ने जांच की बात कही है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
घाटी में हालिया हमलों की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। PAFF मौलाना मसूद अजहर के नेतृत्व वाले जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एक छद्म संगठन है।
अब तक करीब 40 घटनाओं में PAFF का नाम सामने आया है। इसके आतंकी हमले के लिए स्टील बुलेट का इस्तेमाल करते हैं और घटना का वीडियो भी बनाते हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद ये संगठन खासा सक्रिय हुआ है।