
लॉर्ड्स टेस्ट: मोहम्मद सिराज के खिलाफ ICC की कार्रवाई, मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया
क्या है खबर?
एंडरसन-तेंदुलकर 2025 सीरीज के तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ मौकों पर कहा-सुनी देखने को मिली इसी क्रम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। अब उन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कार्रवाई की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
उल्लंघन
सिराज पर लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। ICC द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, सिराज को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बता दें कि यह अनुच्छेद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का उपयोग करने या बल्लेबाज को भड़काने से संबंधित है।
डिमेरिट अंक
सिराज के हुए 2 डिमेरिट अंक
जुर्माने के अलावा, सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। 24 महीने की अवधि में यह उनका दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट अंकों की संख्या 2 हो गई है। जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में 4 या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है, तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
घटना
सिराज ने चौथे दिन डकेट के विकेट का मनाया था जश्न
लॉर्ड्स टेस्ट में मैच के चौथे दिन में डकेट अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन ही बना सके। सिराज ने उन्हें जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के करीब जाकर जश्न मनाया था। लॉर्ड्स टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में भी 2 ही विकेट लिए थे।
लेखा-जोखा
रोचक मोड़ पर पहुंचा लॉर्ड्स टेस्ट
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के शतक की मदद से पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाब में केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय पारी भी 387 रन ही बना सकी। इसके बाद मेजबान टीम ने अपने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। आखिर में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 58/4 का स्कोर बनाया। भारत को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है।