
कोरोना के कारण दिल्ली में सिनेमाघर बंद, इन फिल्मों पर पड़ेगा असर
क्या है खबर?
दिल्ली में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत 'येलो अलर्ट' लागू कर दिया है।
इसके तहत कई पाबंदियां लगाई गई हैं। इन पाबंदियों का असर मनोरंजन जगत पर पड़ने वाला है।
इसके तहत दिल्ली में सिनेमाघर बंद रहेंगे, जिससे कई फिल्मों का बिजनेस प्रभावित हो सकता है। मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज भी पोस्टपोन कर सकते हैं।
क्षमता
पहले 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रहे थे सिनेमाघर
मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि स्पा, जिम और सिनेमा हॉल जो पहले 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रहे थे, उन्हें बंद कर दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने यह फैसला तब लिया, जब पिछले दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत से अधिक पाया गया।
दिल्ली सरकार का यह नया दिशानिर्देश निर्माताओं, थिएटर मालिकों, एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
विरोध
मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने जताया विरोध
'सूर्यवंशी', 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' और 'पुष्पा' जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद थिएटर का बिजनेस पटरी पर आ गया था।
50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर संचालित होने के बावजूद इन फिल्मों ने दर्शकों को थिएटर आने पर मजबूर किया था। अब दिल्ली में सिनेमाघर बंद होने के बाद हालिया रिलीज हुई फिल्मों का बिजनेस प्रभावित होगा।
इसको लेकर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने भी अपना विरोध जताया है।
बयान
MAI के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने क्या कहा?
MAI के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा कि इससे भारतीय फिल्म उद्योग को काफी नुकसान होने वाला है।
उन्होंने कहा, "दिल्ली में 'येलो अलर्ट' लागू करना और सिनेमाघरों को बंद करने के दिल्ली सरकार के निर्णय ने बड़ी अनिश्चितता खड़ी कर दी है। इससे भारतीय फिल्म उद्योग को अपूरणीय क्षति हो सकती है। मार्च, 2020 के बाद का दौर भारतीय सिनेमा के लिए निश्चित तौर पर सबसे चुनौतीपूर्ण समय रहा है।"
असर
24 दिसंबर को आई '83' पर पड़ेगा अधिक असर
इसका सबसे अधिक असर रणवीर सिंह अभिनीत '83' पर पड़ने वाला है, जो 24 दिसंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अबतक केवल 54.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
मेकर्स को इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। अब दिल्ली में सिनेमाघर बंद होने के बाद इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
इस फिल्म की कहानी 1983 के भारतीय क्रिकेट के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है।
रिलीज
शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज टली
कोरोना के कारण ही शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की भी रिलीज डेट टल गई है। 'जर्सी' 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
फिल्म के निर्माताओं ने 'जर्सी' की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान बाद में किया जाएगा।
फिल्म की टीम ने ABP न्यूज को बताया, "मौजूदा हालात और कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए हमने 'जर्सी' की रिलीज टाल दी है।"
संभावना
टल सकती है 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट टल सकती है। यह फिल्म 21 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'पृथ्वीराज' यूं तो 21 जनवरी को आएगी, लेकिन अगर चीजें पक्ष में नहीं दिखीं तो इस बात की काफी आशंका है कि इसकी रिलीज टल जाए।
हालांकि, अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। निर्माता फिलहाल हालात का मुआयना कर रहे हैं।
जानकारी
'RRR' को लेकर भी बना है संशय
पैन इंडिया फिल्म 'RRR' 7 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर NTR, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे। यदि फिल्म तय समय पर रिलीज भी होती है, तो उसकी कमाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
कोरोना वायरस
कैसे हैं देश में कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आए और 302 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,08,886 हो गई है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 781 मामले सामने आ चुके हैं। इसके प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है।