Page Loader
NEET विवाद: सुप्रीम कोर्ट का NTA को आदेश, हर परीक्षा केंद्र का रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करें
सुप्रीम कोर्ट ने NEET मामले पर NTA को रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने को कहा है

NEET विवाद: सुप्रीम कोर्ट का NTA को आदेश, हर परीक्षा केंद्र का रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करें

लेखन आबिद खान
Jul 18, 2024
05:45 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG 2024 के पेपर लीक और कथित अनियमितता से जुड़े मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने NTA से कहा कि वो सभी छात्रों के परिणाम 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र और शहर के हिसाब से अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे।

कोर्ट

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने NTA से कहा कि वह NEET-UG 2024 रिजल्ट के पूरे आंकड़े ऑनलाइन अपलोड करे। NTA को ये आंकड़े शहर और परीक्षा केंद्र के हिसाब से अलग-अलग अपलोड करने होंगे। कोर्ट ने कहा कि छात्रों की पहचान छिपाकर लिस्ट डाली जा सकती है, ताकि छात्रों की पहचान सार्वजनिक न हो। कोर्ट ने इसके लिए पहले NTA को 19 जुलाई की शाम तक का समय दिया था, लेकिन NTA के अनुरोध पर इसे 20 जुलाई कर दिया गया है।

परीक्षा रद्द

परीक्षा रद्द करने पर क्या बोला कोर्ट?

पीठ ने कहा, "क्या गोधरा प्रभारी के पास से कोई हल किया हुआ प्रश्नपत्र बरामद हुआ था?" इस पर महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कहा, "सब कुछ सील कर दिया गया है और वापस ले लिया गया है। इसके जवाब में CJI ने कहा, "ऐसा लगता है कि गड़बड़ी पटना और हजारीबाग में हुई है। इसके बाद हमारे पास केवल आंकड़े ही बचे हैं। क्या हम केवल इसके आधार पर कोई परीक्षा रद्द कर सकते हैं?"

वकील

याचिकाकर्ता के वकील बोले- कोर्ट को भटका रही NTA

याचिकाकर्ता की ओर से वकील नरेंद्र हुड्डा ने NTA द्वारा टेलीग्राम वीडियो को फर्जी बताए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "NTA कोर्ट को भटका रही है। जो समय और तारीख वो दिखा रहे हैं, वो टेलीग्राम चैनल में दिखते नहीं है। ये एक वॉटरमार्क है। टेलीग्राम वीडियो से साफ जाहिर है कि पेपर 4 मई को सुबह 9 बजे ऑनलाइन सर्कुलेट होने लगा था। यहां NTA द्वारा परीक्षा आयोजित किए जाने की पूरी प्रणाली की विफलता है।"

CJI

जब CJI ने कहा- ...तो ये बड़ा खतरा

मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "छात्रों को 5 मई की सुबह पेपर रटवाए गए। मतलब इससे पहले किसी ने पेपर हल किए। अगर लीक 4 मई की रात से पहले हुआ तो 2 संभावनाएं हैं। पहली- पेपर बैंक की कस्टडी (3 मई) से पहले लीक हुआ। दूसरी- पेपर बैंक से सेंटर ले जाते हुए लीक हुआ। अगर 3 मई को लीक हुआ तो 3 से 5 तक काफी लंबा समय हो जाता है। ये बेशक बड़ा खतरा है।"

रिपोर्ट

वकील ने IIT मद्रास की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

वकील हूडा ने कहा कि IIT मद्रास की डेटा एनालिसिस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसमें कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरे्स्ट है, क्योंकि IIT मद्रास के निदेशक NTA गवर्निंग बॉडी के सदस्य हैं। इस पर महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कहा, "ये गलत है। जो भी IIT JEE एडवांस्ड कराती है, उसके अध्यक्ष NTA के सदस्य होते हैं, लेकिन जिस निदेशक ने ये रिपोर्ट तैयार की, वो सदस्य नहीं हैं।"

सुनवाई

21 जुलाई को आखिरी सुनवाई

मामले पर अब 21 जुलाई को आखिरी सुनवाई होगी। कोर्ट ने तब तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि मामले पर 40 से अधिक याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर CJI चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है। इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया था और परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया था।

मामला

NEET-UG को लेकर क्या है पूरा विवाद? 

NEET-UG परीक्षा के दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। पटना से जले हुए प्रश्न पत्र भी बरामद किए गए थे। जब परिणाम जारी हुआ तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की थी। इसके बाद पूरे देश में खूब हंगामा हुआ था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में करीब 40 याचिकाएं दायर की गई हैं और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले की जांच कर रही हैं, जिसने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।