महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
महाराष्ट्र के पुणे में पद के दुरुपयोग और कथित फर्जी दस्तावेजों को लेकर विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुणे पुलिस की 3 टीम ने गुरुवार को उनको रायगढ़ के पास महाड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था और पुणे लेकर आई थी। वह पिछले कई दिनों से फरार चल रही थीं। पुलिस 20 जुलाई तक उनसे हिरासत में पूछताछ करेगी।
मनोरमा खेडकर को पुलिस हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने मांगी थी 7 दिन की हिरासत
पुलिस ने गुरुवार को उनका मेडिकल चेकअप कराने के बाद पुणे के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए 7 दिन की हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने पुलिस की मांग की ठुकराते हुए केवल 2 दिन की हिरासत सौंपी है। 20 जुलाई को मामले में फिर से सुनवाई होगी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने किसान को धमकाने के मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 को जोड़ा है।
फोन बंद कर होटल में छिपीं थी मनोरमा
पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मनोरमा होटल में एक व्यक्ति के साथ छिपी थीं, उसमें अपना नाम इंदुबाई बताया था और व्यक्ति को अपना बेटा बताया था। इससे पहले पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) पंकज देशमुख ने बताया था कि पुलिस उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उनका फोन बंद था। पुणे पुलिस ने उनको नोटिस जारी करके 10 दिन में जवाब मांगा था, लेकिन वह भी नहीं दिया गया।
मनोरमा पर क्या है आरोप?
पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मनोरमा एक किसान को बंदूक दिखाकर धमकाते नजर आई थीं। यह वीडियो पुणे के मुलशी तालुका का 2023 का है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मनोरमा और दिलीप ने किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने दोनों समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि, खेडकर परिवार ने सफाई दी कि बंदूक आत्मरक्षा में दिखाई थी और उनके पास पूरे वैध कागज हैं।