AIAPGET 2022: पोस्ट ग्रेजुएट आयुष कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
आयुष से पोस्ट ग्रेजुएशन करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार AIAPGET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
AIAPGET क्या है और इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
AIAPGET का आयोजन साल में एक बार होता है और इसके तहत आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और सिद्ध आदि चिकित्सा पद्धतियों से सम्बन्धित कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। इस प्रेवश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित पद्धति में ग्रेजुएशन (BAMS, BSMS, BHMS, आदि) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने आयुष द्वारा निर्धारित अवधि का इंटर्नशिप भी पूरा किया हो।
आवेदन से संबंधित ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट
NTA की तरफ से उम्मीदवारों को AIAPGET में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 19 अगस्त की रात 11:50 बजे तक का समय दिया जाएगा। वहीं आवेदन के दौरान हुई किसी भी प्रकार की गड़बड़ी में सुधार के लिए 20 से 22 अगस्त तक का समय मिलेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख के बारे में NTA जल्द सूचित करेगा।
दो घंटे की परीक्षा में पूछे जाएंगे 120 प्रश्न
यह परीक्षा कुल 120 मिनट यानी दो घंटे की होगी और इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर देने पर चार अंक और गलत उत्तर देने पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। AIAPGET में होम्योपैथी का पेपर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा, जबकि आयुर्वेद का पेपर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा। इसके अलावा सिद्ध का पेपर अंग्रेजी और तमिल भाषा में होगा और यूनानी का पेपर अंग्रेजी और उर्दू भाषा में होगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,700 रुपये जमा करने होंगे, जबकि SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 1,800 रुपये जमा करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aiapget.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'AIAPGET टेस्ट 2022 के लिए पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें। इसके बाद आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें और दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।