NEET विवाद: NTA की जांच करेगी उच्च स्तरीय समिति, शिक्षा मंत्री बोले- छात्र हमारी प्राथमिकता
राष्ट्रीय प्रवेश सह-पात्रता परीक्षा (NEET) के पेपर लीक विवाद पर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को लेकर सरकार ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। प्रधान ने कहा, "किसी भी गुनाहगार को हम छोड़ेंगे नहीं, चाहे किसी भी स्तर का है। हम बिहार सरकार के साथ भी लगातार चर्चा में हैं और पुख्ता जानकारी सामने आने पर जरूर कार्रवाई करेंगे।"
प्रधान बोले- किसी भी गुनाहगार को नहीं छोड़ेंगे
प्रधान ने कहा, "पटना से कुछ जानकारी भी मिली है। आज भी चर्चा हुई है। पटना पुलिस घटना की तह तक जा रही है। विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही वो भारत सरकार को भेजेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। NTA में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी सुधार के लिए हम तैयार हैं। किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेंगे।"
NTA की जांच करेगी उच्च स्तरीय समिति
प्रधान ने कहा, "NTA हो या NTA में कोई भी व्यक्ति हो, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम उच्च स्तरीय समिति बना रहे हैं। NTA के ढांचे, कार्यप्रणाली, परीक्षा की प्रक्रिया, पारदर्शिता और डाटा सिक्योरिटी में सुधार करने के लिए इस समिति की सिफारिशें अपेक्षित रहेगी। हम त्रुटिरहित परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।" हालांकि, प्रधान ने ये नहीं बताया कि समिति में कौन सदस्य होंगे और इसका अध्यक्ष कौन होगा।
प्रधान ने कहा- लाखों छात्रों के हितों का ध्यान रखा जाएगा
प्रधान ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि लाखों विद्यार्थी जो परीक्षा में पास हुए हैं, उनके भी हितों का हमें ध्यान रखना है। पटना पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है। हम उनकी जांच से संतुष्ट हैं। केंद्र सरकार के अधिकारी और बिहार की पुलिस के अधिकारी लगातार बात कर रहे हैं। मेधावी विद्यार्थियों के हितों की बात है, इसलिए हम कुछ सा न करें, जिससे लाखों गरीब और मेधावी विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में आ जाए।
क्या है NEET विवाद?
NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई को देशभर के 571 और विदेश के 14 शहरों में किया गया था। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। उसके बाद पेपर लीक को लेकर हंगामा हुआ था, लेकिन NTA ने उसे लीक नहीं माना था। इसके बाद जब परिणाम जारी हुआ तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की थी। सभी के 720 में से 720 अंक आए थे। इस पर भी खूब हंगामा हुआ था।