Page Loader
NEET UG काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए आज से करें पंजीकरण
NEET UG काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए आज से करें पंजीकरण (तस्वीरः फ्रीपिक)

NEET UG काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए आज से करें पंजीकरण

लेखन राशि
Aug 31, 2023
01:09 pm

क्या है खबर?

मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) ने आज (31 अगस्त) से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों का नाम दूसरे चरण की सीट आवंटन सूची में नहीं आया, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। तीसरे चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 सितंबर रात 12 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार शाम 8 बजे तक ही पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर पाएंगे।

सीट

8 सितंबर को जारी होगी सीट आवंटन की तीसरी सूची

उम्मीदवारों को अपनी पसंद की सीटें लॉक करने के लिए 5 सितंबर दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद 6 से 7 सितंबर तक सीट आवंटन की प्रक्रिया चलेगी। तीसरे चरण की सीट आवंटन का परिणाम 8 सितंबर को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को 9 सितंबर तक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को संस्थान में रिपोर्ट करने के लिए 10 सितंबर से 18 सितंबर तक का समय दिया जाएगा।

पंजीकरण

ऐसे करें पंजीकरण

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर दूसरे चरण के लिए उपलब्ध NEET UG काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सब्मिट करें। 4 सितंबर के बाद आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।

पंजीकरण

पंजीकरण के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी

NEET UG काउंसलिंग में पंजीकरण के लिए MCC द्वारा जारी आवंटन पत्र, NTA द्वारा जारी किए गए परीक्षा के एडमिट कार्ड, उत्तीर्ण प्रमाणपत्र या रैंक पत्र, 8 पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, 10वीं और 12वीं की अंकसूची और प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र जैसे दस्तावेज जमा करना जरूरी है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आयु का सत्यापन 10वीं की मार्कशीट के आधार पर किया जाएगा।

न्यूजबाइट्स

न्यूजबाइट्स प्लस

MCC अभी तक NEET UG काउंसलिंग के 2 चरणों की सीट आवंटन सूची जारी कर चुका है। इसके जरिए स्नातक पाठ्यक्रमों की अधिकांश सीटें भर चुकी हैं। तीसरे चरण के बाद खाली बची सीटों के लिए MCC स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन करेगा। इसके लिए पंजीकऱण प्रक्रिया 21 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगी। 25 सितंबर तक सीट आवंटन प्रक्रिया चलेगी और 26 सितंबर को परिणाम जारी होगा। उम्मीदवारों को 30 सितंबर तक आवंटित संस्थानों में प्रवेश करना होगा।