Page Loader
NEET UG: दूसरे चरण की सीट आवंटन का परिणाम आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
NEET UG: दूसरे चरण की सीट आवंटन का परिणाम आज होगा जारी

NEET UG: दूसरे चरण की सीट आवंटन का परिणाम आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

लेखन राशि
Aug 18, 2023
12:17 pm

क्या है खबर?

मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) आज स्नातक कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की सीट आवंटन की दूसरी सूची जारी करेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर सीट आवंटन सूची देख सकेंगे। दूसरे चरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 9 से 14 अगस्त तक चली थी। उम्मीदवारों को अपनी पसंद की सीटें लॉक करने के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया गया था। इसके बाद 16 से 17 अगस्त तक सीट आवंटन की प्रक्रिया चली थी।

दस्तावेज सत्यापन

19 अगस्त तक अपलोड करने होंगे दस्तावेज

सीट आवंटन की दूसरी सूची में जिन छात्रों का चयन होगा, उन्हें कल (19 अगस्त) तक MCC पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को 20 से 28 अगस्त के बीच आवंटित संस्थानों में पहुंच कर अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी। इसके बाद संस्थान MCC पोर्टल की मदद से उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन करेंगे। ये प्रक्रिया 29 से 30 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद उम्मीदवारों को संस्थान में प्रवेश मिल सकेगा।

परिणाम

ऐसे देख सकेंगे परिणाम

दूसरे चरण की सीट आवंटन का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर 'NEET UG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी लॉग इन जानकारी दर्ज करें इसमें आमतौर पर उम्मीदवारों का NEET रोल नंबर और पासवर्ड शामिल होता है। लॉग-इन करने के बाद आप दूसरे चरण के लिए NEET UG सीट आवंटन परिणाम देख पाएंगे। इसमें आवंटित किए गए कॉलेज और पाठ्यक्रम का नाम प्रदर्शित होगा।

तीसरी सूची

8 सितंबर को जारी होगी तीसरी सूची

NEET UG सीट आवंटन प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में हो रही है। तीसरे चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार 4 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपनी पसंद की सीटें लॉक करने के लिए 5 सितंबर दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक का समय दिया जाएगा। 6 से 7 सितंबर तक सीट आवंटन प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद 8 सितंबर को परिणाम जारी होगा। उम्मीदवारों को 9 सितंबर तक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

NEET PG

NEET PG काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

MCC ने 17 अगस्त से NEET PG काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त दोपहर 12 बजे तक है। उम्मीदवारों को 22 अगस्त दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक अपनी पसंदीदा कॉलेज की सीट को लॉक करना होगा। इसके बाद सीट आवंटन प्रक्रिया चलेगी। 25 अगस्त को सीट आवंटन का परिणाम घोषित होगा।