
फेसबुक पोस्ट के कारण बेंगलुरू में भड़की हिंसा, तीन लोगों की मौत; जानें पूरा मामला
क्या है खबर?
बेंगलुरू पुलिस ने मंगलवार को शहर के पूर्वी हिस्से में हुई हिंसा के संबंध में 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर हिंसा, पत्थरबाजी और पुलिस पर हमले के आरोप हैं।
वहीं कल घायल हुए एक शख्स की बुधवार को मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस फायरिंग में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है।
बेंगलुरू के पुलिस प्रमुख ने NDTV को बताया कि हिंसा में 60 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
मामला
क्या था मामला?
मंगलवार को पुलिकेशिनगर के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक "आपत्तिजनक" पोस्ट डाली थी। इसके विरोध में भारी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंच गए और विधायक के भतीजे पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने बताया कि उग्र भीड़ FIR दर्ज करने और विधायक के भतीजे की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। लोगों का कहना था कि इस पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
हिंसा
उग्र भीड़ ने कई वाहनों को लगाई आग
इसी दौरान एक और भीड़ कांग्रेस विधायक के घर के बाहर पहुंच गई और प्रदर्शन करने लगी। भीड़ ने रास्ते में खड़े कई वाहनों को आग लगा दी और तोड़फोड़ की।
दूसरी तरफ थाने के बाहर जमा भीड़ भी उग्र हो गई और वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
भीड़ ने 24 गाड़ियों और पुलिस थाने में खड़ी 200 मोटरसाइकिलों को आग लगा दी। साथ ही पुलिस थाने को भी नुकसान पहुंचाया गया।
बयान
भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने चलाई गोली
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस और फायरिंग का सहारा लिया।
बीबीसी के मुताबिक, बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर ने कहा, "पुलिसकर्मियों पर बड़े पत्थरों से हमला किया था। अचानक बिजली चली गई और भीड़ से निपटने में हमें कुछ समय लगा। चूंकि पुलिस स्टेशन पर चारों तरफ से हमले हो रहे थे इसलिए पुलिस के पास गोली चलाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था।"
पुलिस फायरिंग में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई थी।
गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला विधायक का भतीजा गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले विधायक के भतीजे को हिरासत में ले लिया गया है।
उसका नाम नवीन है। नवीन ने इस पूरे मामले में अपना बचाव करते हुए कहा कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था।
इसी बीच कांग्रेस विधायक मूर्ति ने वीडियो जारी कर मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वो उनके साथ है।
आश्वासन
कांग्रेस विधायक ने दिया मामले में कार्रवाई का आश्वासन
विधायक मूर्ति वीडियो ने वीडियो जारी कर कहा है, "मामला चाहे कोई भी हो, हम सब आपस में भाई-भाई हैं। जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, हमलोग सुनिश्चित करेंगे कि उनको सही सजा मिले। मैं आप लोगों के साथ हूं। मैं आप से अनुरोध करता हूं कि आप शांति बनाएं रखें।"
कर्नाटक के गृह मंत्री ने भी वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की है। उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है।
कर्फ्यू
मुख्यमंत्री ने कही कड़ी कार्रवाई की बात
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने बेंगलुरू में दो जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया था।
पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा कि हालात नियंत्रण में करने के लिए डीगे हल्ली और केजी हल्ली इलाकों में कर्फ्यू और पूरे शहर में धारा 144 लागू की गई है।
मुख्यमंत्री वाईएस येदियुरप्पा ने बुधवार सुबह ट्वीट कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि हिंसा भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।