आखिर फिल्मी दुनिया से कहां गायब हो गईं 'मर्डर' की मल्लिका शेरावत?
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत फिल्मों में अपने बोल्ड रोल के लिए काफी मशहूर रही हैं।
मल्लिका ने बॉलीवुड की कई अच्छी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, वर्तमान में मल्लिका पर्दे से दूर हैं। आजकल वह कहां हैं एवं क्या कर रही हैं, इसके बारे में बहुल कम लोग ही जानते हैं।
अगर आप भी मल्लिका को मिस कर रहे हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं, तो आज हम आपको यहां उनके बारे में सब कुछ बताएंगे।
शुरुआत
'ख्वाहिश' से किया था बॉलीवुड डेब्यू
मल्लिका ने 2003 में 'ख्वाहिश' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
मल्लिका अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री बन चुकी थीं, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि 17 किस सीन किए थे।
उसके बाद मल्लिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2004 में उन्होंने 'मर्डर' फिल्म में काम किया।
'मर्डर' फिल्म ने मल्लिका को पूरी तरह से बॉलीवुड में बोल्ड अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर दिया था।
करियर
फिल्मों के लिए रीमा लांबा से नाम बलदकर रखा मल्लिका शेरावत
ऐसा नहीं है कि मल्लिका ने केवल फिल्मों में बोल्ड रोल ही किए हैं। कई फिल्मों में मल्लिका ने सभ्य भारतीय नारी वाली छवि को भी पर्दे पर निभाया है।
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है, लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम रीमा लांबा से बदलकर मल्लिका शेरावत रख लिया था।
नाम बदलने के बाद मल्लिका को बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम करने के ऑफर मिले थे।
शुरुआत
मां को छोड़कर परिवार के सभी लोगों ने किया था विरोध
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में जन्मी मल्लिका ने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से दर्शनशास्त्र में डिग्री पूरी की थी।
मल्लिका हरियाणा के एक जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए बॉलीवुड में करियर बनाने की उनकी राह आसान नहीं थी।
शुरुआत में मल्लिका की मां के अलावा परिवार के सभी लोगों ने उनके बॉलीवुड में जाने के फैसले का विरोध किया था।
फिल्में
बॉलीवुड में आने से पहले ही हो गई थी मल्लिका की शादी
आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले ही मल्लिका की शादी हो गई थी और उनका एक बेटा भी था, लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया।
मल्लिका बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने एक्स्ट्रीम बोल्ड सीन देने की शुरुआत की थी।
हालांकि, 'मर्डर', आप का सुरूर' और 'किस्मत लव पैसा और दिल्ली' के अलावा मल्लिका किसी भी फिल्म में कमाल नहीं दिखा पाईं।
वर्त्तमान
फ्रेंच बॉयफ्रेंड के साथ पेरिस में हैं मल्लिका
मल्लिका ने बॉलीवुड, साउथ और कुछ हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
मल्लिका ने 2005 में जैकी चैन की फिल्म 'द मिथ' और 2016 में 'टाइम राइडर्स' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।
इसके अलावा उन्होंने 2008 में साउथ फिल्म 'दशावतारम' में आइटम डांस किया था।
खबरों के अनुसार, मल्लिका आजकल पर्दे से दूर अपने फ्रेंच बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड के साथ पेरिस में हैं।
मल्लिका बॉलीवुड में भले ही सफल न हुई हों, लेकिन आज आलीशान जीवन जी रही हैं।