18-44 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाएगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि राज्य के 18 से 44 साल के नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "आज मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में कैबिनेट ने 18-44 साल के महाराष्ट्र के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोविड-19 वैक्सीन प्रदान करने का फैसला किया।"
ये राज्य भी कर चुके हैं मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान
इसी से साथ महाराष्ट्र उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जो अपने राज्य के 18-44 साल के नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान कर चुके हैं। इन राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्य शामिल हैं। 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे पहले अपने राज्य के 18-44 साल के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था।
केंद्र ने राज्यों पर डाली है 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी
देशभर में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसमें 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा। हालांकि केंद्र सरकार केवल स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी, वहीं 18-45 साल के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का फैसला राज्यों पर छोड़ा गया है। इसी कारण एक के बाद एक राज्य मुफ्त वैक्सीन का ऐलान कर रहे हैं।
आज से खुला 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन
18 साल से अधिक उम्र के लोगं के लिए आज से रजिस्ट्रेशन भी खुल गया है और वे कोविन वेबसाइट और आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें।
देश में क्या है वैक्सीनेशन अभियान की स्थिति?
देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 14,78,27,367 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 12,29,30,008 लोगों को कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं 2,48,97,359 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 25,56,182 खुराकें लगाई गईं जो बेहद कम हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,53,22,367 खुराकें लगाई जा चुकी हैं और 22,90,991 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। 1,26,59,815 खुराकों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
देश में बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,60,960 नए मामले सामने आए और 3,293 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है। इनमें से 2,01,187 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 29 लाख के आंकड़े को पार करके 29,78,709 हो गई है।