कोरोना वैक्सीन: भारत ने लगाईं सबसे तेज 13 करोड़ खुराकें, अमेरिका और चीन को पछाड़ा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी और अधिक भीषण लहर के बीच भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
भारत दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे कम समय में कोरोना वैक्सीन की 13 करोड़ खुराकें लगाने वाला देश बन गया है। देश में अब तक 13.01 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और कुल वैक्सीनेशन के मामले में भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है।
हालांकि दैनिक वैक्सीनेशन की रफ्तार अभी भी धीमी है।
आंकड़ा
भारत में मात्र 95 दिन में लगाई गईं 13 करोड़ खुराकें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि भारत में कोरोना वैक्सीन की 13 करोड़ खुराकें लगाने में 95 दिन का समय लगा। इसके मुकाबले अमेरिका को 13 करोड़ खुराकें लगाने में 101 दिन और चीन को इतनी ही खुराकें लगाने में 109 दिन लगे।
हालांकि कुछ वैक्सीनेशन के मामले में अमेरिका और चीन भारत से आगे हैं। यहां अमेरिका में 21.34 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं, वहीं चीन में 19.50 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
खुराकें
देश में कितने लोगों को लगी पहली और दूसरी खुराक?
16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत के बाद से अब तक भारत में कोरोना वैक्सीन की 13,01,19,310 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 11,16,45,892 लोगों को वैक्सीन की एक खुराक लगाई जा चुकी है, वहीं 1,84,73,418 लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 29,90197 खुराकें लगाई गईं। अभी देश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
राज्यों की स्थिति
ये राज्य वैक्सीनेशन में सबसे आगे
राज्यों की बात करें तो अब तक देशभर में लगाई गई खुराकों में से 59.25 प्रतिशत आठ राज्यों में लगाई गई हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल शामिल हैं।
महाराष्ट्र सबसे आगे है और यहां अब तक 1,29,45,000 खुराकें लगाई जा चुकी हैं जो कुल खुराकों की 9.95 प्रतिशत हैं। 1,14,51,137 खुराकों और 8.80 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है।
वैक्सीन
अभी उपयोग की जा रही दो वैक्सीनें, जल्द बढ़ सकती है संख्या
अभी देश में कोरोना वायरस की दो वैक्सीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' शामिल है।
इसके अलावा रूसी वैक्सीन 'स्पूतनिक-V' को भी आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी जा चुकी है और अगले महीने से इसका इस्तेमाल शुरू हो सकता है।
सरकार ने अन्य देशों में उपयोग की जा रही विदेशी वैक्सीनों के लिए अनुमति की प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक करने का निर्देश दिया है।
अन्य राज्य
उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी लगाई गईं एक करोड़ से अधिक खुराकें
अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश और गुजरात अन्य दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक 1,11,20,780 खुराकें लगाई जा चुकी हैं, वहीं गुजरात में यह आंकड़ा 1,08,07,438 है।
वहीं शीर्ष आठ राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में 92,11,156, कर्नाटक में 77,68,994, मध्य प्रदेश में 75,42,949 और केरल में 62,43,833 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
जानकारी
1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लग सकेगी वैक्सीन
सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को खोलने का भी ऐलान किया है और 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे। राज्यों को खुद से वैक्सीन खरीदने की इजाजत भी दी गई है।