जनता कर्फ्यू के लिए राज्यों में क्या-क्या तैयारियां हो रही हैं?
कोरोना वायरस (COVID-19) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित किया था। अपने संबोधन में उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान करते हुए लोगों से पूरे दिन अपने घर में रहने की अपील की थी। गौरतलब है कि संक्रमित लोगोें के संपर्क में आने से इस वायरस के फैलने का खतरा रहता है। आइये, जानते हैं कि अलग-अलग राज्यों में जनता कर्फ्यू को लेकर क्या तैयारियां हो रही हैं।
बिहार और महाराष्ट्र
बिहार- अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने कहा कि राज्य सरकार जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील करेगी। उन्होंने कहा, "हम कोई बल प्रयोग नहीं करेंगे। यह एक अपील है और हम लोगों से अपील कर सकते हैं।" महाराष्ट्र- जनता कर्फ्यू के लिए राज्य सरकार किसी प्रकार की कोई तैनाती नहीं कर रही है। मुंबई में BEST बसें निर्धारित समय के हिसाब से चलेगी। हालांकि, वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर रूट पर मेट्रो का संचालन नहीं होगा।
तमिलनाडु में नहीं चलेंगी बसें
राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि जनता कर्फ्यू के दौरान बसों की आवाजाही बंद रहेगी। चेन्नई मेट्रो का संचालन भी पूरे दिन बंद रहेगा। इसके अलावा तमिलनाडु होटल एसोसिएशन और कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (CIPD) ने कहा कि जनता कर्फ्यू को समर्थन देंगे।
गुजरात और कर्नाटक में क्या हो रहा है?
गुजरात- मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन करने की बात कही है। राज्य में पूरे दिन बस सेवा स्थगित रहेगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी जनता कर्फ्यू को समर्थन किया है। कर्नाटक- बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऐलान किया है कि 22 मार्च को मेट्रो बंद रहेगी। साथ ही राज्य सरकार ने बार और सिट-डाउन रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश दिए हैं। शनिवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक शराब के ठेके भी बंद रहेंगे।
हरियाणा में नहीं चलेंगी बसें
असम- यहां जनता कर्फ्यू को लेकर कोई विशेष तैयारियां नहीं की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री सर्बनंदा सोनोवाल ने लोगों से इसका पालन करने और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करने की अपील की है। हरियाणा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से खुद को आइसोलेशन में रखने और जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है। राज्य में रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक रोडवेज की बसें बंद रहेंगी।
मणिपुर और झारखंड
मणिपुर- मुख्यमंत्री ने लोगों से जनता कर्फ्यू को समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसके पालन के लिए सुरक्षा बलों को नहीं लगाया जाएगा बल्कि लोगों से अपील की जा रही है कि वो घर से बाहर न निकलें। झारखंड- राज्य सरकार ने जनता कर्फ्यू को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
40 फीसदी ओडिशा रहेगा लॉकडाउन
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि है वो एक सप्ताह के लिए राजधानी समेत 40 फीसदी राज्य में लॉकडाउन कर रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस के रोकथाम से जुटे सभी कर्मचारियों को इमरजेंसी वर्कर घोषित किया जाएगा।
उत्तराखंड और गोवा
उत्तराखंड- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से अनुरोध किया कि वो घर पर ही रहें और बाहर निकलने से बचें। गोवा- स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि सरकार शनिवार आधी रात से राज्य में धारा 144 लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को शादी और दूसरे आयोजनों में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यह सबकी सेहत का सवाल है।
दिल्ली सरकार ने की ये घोषणाएं
दिल्ली सरकार ने 72 लाख लोगों को हर महीने मिलने वाले राशन का कोटा बढ़ा दिया है। अब 4 किलो के बदले 7.5 किलो राशन फ्री में मिलेगा। अप्रैल का राशन 30 मार्च से ही मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अप्रैल महीने के लिए विधवा, बुढ़ापा और दिव्यांग पेंशन दोगुना करने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार नाइट शेल्टर में मुफ्त खाना मुहैया कराएगी। जनता कर्फ्यू के दिन 50 फीसदी बसें ही दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी।
बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो
जनता कर्फ्यू के दिन दिल्ली मेट्रो का संचालन भी बंद रहेगा। DMRC ने बयान जारी कर रहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील के मद्देनजर मेट्रो को बंद रखा जाएगा। बता दें कि दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, नाइटक्लब, जिम और शॉपिंग भी बंद किए जा चुके हैं।
रेलवे बंद रखेगा 3,700 ट्रेनें
जनता कर्फ्यू को देखते हुए रेलवे ने 3,700 ट्रेनों को बंद रखने का ऐलान किया है। इनमें पैसेंजर और लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शनिवार-रविवार मध्यरात्रि से लेकर रविवार रात 10 बजे तक किसी भी स्टेशन से कोई भी पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन रवाना नहीं होगी। इसके अलावा प्राइवेट एयरलाइन कंपनी गो एयर भी रविवार को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर संचालन नहीं करेगी।