Page Loader
कोरोना वैक्सीन के प्रति झिझक दूर करने के लिए सलमान खान की मदद लेगी महाराष्ट्र सरकार
कोरोना वैक्सीन के प्रति झिझक दूर करने के लिए सलमान खान की मदद लेगी महाराष्ट्र सरकार।

कोरोना वैक्सीन के प्रति झिझक दूर करने के लिए सलमान खान की मदद लेगी महाराष्ट्र सरकार

Nov 17, 2021
02:15 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को गति देने और मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों में वैक्सीन की प्रति हिचकिचाहट को दूर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मदद लेने की योजना बनाई है। इसके जरिए सरकार मुस्लिम बहुल इलाकों के लोगों को वैक्सीन का महत्व समझाएगी और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी है।

बयान

मुस्लिम बहुल इलाकों के लोगों में अभी भी है झिझक- टोपे

इंडिया टुडे के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा, "मुस्लिम बहुल इलाकों के कुछ लोगों में अभी भी कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ झिझक बनी हुई है। हमने मुस्लिम समुदाय के लोगों को वैक्सीन लगवाने को तैयार करने के लिए सलमान खान और मुस्लिम धर्मगुरुओं की मदद लेने का फैसला किया है।" उन्होंने आगे कहा, "वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार वाले इलाकों में सलमान खान और धार्मिक नेताओं का मुस्लिम लोगों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा।"

उम्मीद

मुस्लिम बहुल इलाकों के लोग भी जल्द लगवाएंगे वैक्सीन- पेडनेकर

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, "वैक्सीनेशन की शुरुआत से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में वैक्सीन को लेकर आशंकाएं बनी हुई थी। इससे वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार सही तरह से नहीं बढ़ पाई।" उन्होंने आगे कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि वैक्सीनेशन की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब वो (मुलसमान) भी वैक्सीन की खुराक लगवाएंगें और सलमान खान जैसे अभिनेताओं को भी उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।"

संदर्भ

सरकार के इस फैसले के क्या है मायने?

महाराष्ट्र सरकार का यह फैसला मुस्लिम समुदाय के लोगों में अभिनेता सलमान खान की भूमिका एक रोल मॉडल की होने तथा मुस्लिम धर्मगुरुओं के प्रति उनके सम्मान को देखते हुए लिया गया है। इसका मतलब यह है कि सरकार के इस कदम से मुस्लिम बहुल इलाकों में वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी से इजाफा हो सकेगा। बता दें कि वैक्सीन को लेकर अफवाहों के कारण मुस्लिम समाज के लोगों में शुरुआत से ही कई तरह की आशंकाएं बनी हुई है।

लक्ष्य

महाराष्ट्र सरकार ने रखा नवंबर तक सभी को पहली खुराक देने का लक्ष्य

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा राज्य में अब तक वैक्सीन की 10.25 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी है। सरकार ने अब नवंबर के अंत तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की एक खुराक देने का लक्ष्य रखा है। ​ उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की माने तो महामारी का चक्र सात महीने का होता है, लेकिन बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन से महामारी की तीसरी लहर पहले जितनी गंभीर नहीं होगी। हालांकि, लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

जानकारी

महाराष्ट्र में यह है वैक्सीनेशन की स्थिति

बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक वैक्सीन की 10,41,16,963 खुराकें लगाई जा चुकी है। इनमें से 6,98,15,228 लोगों को वैक्सीन की पहली और 3,43,01,735 को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। राज्य में मंगलवार को कुल 7,03,246 खुराकें लगाई गई थी।

संक्रमण

महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

बता दें कि महाराष्ट्र में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। मंगलवार को भी यहां 886 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 34 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 66,25,872 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,40,636 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 15,497 पर रह गई है। अब तक 64,69,739 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।