
शूटिंग शुरु होने के बाद मेकअप करके ही सेट पर पहुंचेंगे सितारे, जारी हुई नई गाइडलाइन्स
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर पूरा देश आर्थिक समस्या से जूझ रहा है।
वहीं दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए हालात जल्द ही सुधरते हुए भी नजर नहीं आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री में अंदरुनी तौर पर इस बात को लेकर चर्चा शुरु हो गई है काम कब और कैसे शुरु किया जाए।
मीटिंग
सोमवार को रखी गई जरूरी मीटिंग
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे हर कोई हैरान है।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अब सितारों को अपने घर से ही मेकअप करके शूट पर पहुंचना होगा।
कई सिने बॉडीज का मानना है कि जुलाई से पहले किसी भी फिल्म का शूट शुरु नहीं किया जा सकता।
सोमवार को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज (FWICE) द्वारा रखी गई इस मीटिंग में अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
गाइडलाइन्स
सितारों को खुद करना होगा अपना मेकअप
प्रोड्यूसर्स गिल्ड के मेंमबर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस मीटिंग में कुछ गाइडलाइन्स पर चर्चा की।
इस नई गाइडलाइन के मुताबिक, जुलाई में सभी क्रू मेंबर्स का पहले एक स्वैब टेस्ट करवाया जाएगा।
उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें काम के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद हर दिन सुबह पहले यूनिट के सभी लोगों को तामपान मापना जरूरी होगा।
वहीं फिल्म के सितारों को घर से ही मेकअप करके शूटिंग पर आना होगा।
स्टाफ मेंबर्स
सिर्फ एक ही स्टाफ मेंबर्स को सेट पर साथ ला सकते हैं सितारे
इस गाइडलाइन में आगे बताया गया है कि सितारों को मेकअप के साथ- साथ अपना हेयर स्टाइल भी खुद ही बनाकर शूट पर पहुंचना होगा।
इसके अलावा उन्हें अपने साथ सेट सिर्फ एक ही स्टाफ मेंबर को लाने की इजाजत दी गई है।
हालांकि, फिलहाल शुरुआती तौर पर इस लाइडलाइन को रखा गया है।
अभी इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है। इस पर अभी आगे भी चर्चा हो सकती है।
सुरक्षा
सेट पर हमेशा मौजूद रहेगी डॉक्टर्स की टीम
वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस गाइडलाइन में कहा गया है कि फिल्म के सेट पर डॉक्टर्स और नर्स की भी एक टीम जरूर मौजूद रहेगी।
प्रोड्यूसर्स की ओर से हर क्रू मेंबर को 12 घंटे की शिफ्ट के लिए चार मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके अलावा प्रोड्यूसर्स अपने टीम में किसी भी 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के शख्स को काम पर नहीं रख सकते।
कम से कम शुरुआत के तीन महीने ये नियम मानना होगा।
जानकारी
शूटिंग शुरु करने के लिए जुलाई का महीना सबसे अच्छा
FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी का मानना है कि जुलाई का महीना शूटिंग शुरु करने के लिए बिल्कुल सही है। हालांकि, उन्होंने बताया कि सभी कलाकारों के स्वास्थ्य का पूरी से तरह ध्यान रखा जाएगा। वहीं, FWICE अपने सभी कर्मचारियों का बीमा भी करवाएगा।