केरल में दिखी गोल्डन रॉल्स रॉयस, इतने पैसे देकर कर सकते हैं सवारी
आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा..आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा और 25,000 रुपये दे जा! कुछ अजीब लगा? हमें नहीं लगा क्योंकि ऐसा ही कुछ कहना उस मालिक का है, जिसकी गोल्डन कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें, यह कार बॉबी चेम्मनुर नामक व्यक्ति की है, जिसने गोल्ड प्लेटेड रॉल्स रॉयस को बतौर टैक्सी अपने रिजॉर्ट में रखा है। इसमें सफर करने का किराया 25,000 रुपये है।
कहां का है यह "गोल्डन" मामला?
यह गोल्ड से भरा मामला केरल के ऑक्सीजन रिजॉर्ट का है, जिसके मालिक बॉबी रॉल्स रॉयस का इस्तेमाल अपने यहां ठहरने वाले VIP गेस्ट को लाने और ले जाने के लिए करते हैं। ट्वीटर पर इस कार की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि गोल्डन रंग की रॉल्स रॉयस पर येलो नंबर प्लेट है और उस पर टैक्सी लिखा हुआ है। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग काफी हैरान हैं।
देंखे! रॉल्स रॉयस की वायरल तस्वीर
गोल्डन कार की सवारी का लुत्फ उठाने के लिए देने होंगे इतने रूपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लग्जरी कार की सवारी करने के लिए ऑक्सीजन रिसॉर्ट में दो दिन के लिए रूकना होगा, जिसका किराया 25,000 रुपये है। यह कार रॉल्स रॉयस की फैंटम मॉडल है, जिसकी शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में तकरीबन 9.5 करोड़ रुपये है। बता दें कि रॉल्स रॉयस की महंगी कारें दुनियाभर में बड़ी शान और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए पहचानी जाती है। बड़े-बड़े लोगों के लिए यह कार किसी स्टेट्स सिंबल से कम नहीं है।
कार की वायरल तस्वीर देखकर लोग दे रहे हैं अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं
रॉल्स रॉयस की इस कार के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग ने तो इस कार का मालिक बप्पी लहरी को ही बना डाला है। भारतीय बाजार में रॉल्स रॉयस की सबसे सस्ती कार Ghost Series II है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.48 करोड़ रुपये है। वहीं, सबसे महंगी रोल्स रॉयस Phantom VIII के टॉप मॉडल की कीमत 11 करोड़ रुपये तक जाती है।