
कोविड मृतकों के BPL परिजनों को हर महीने 5,000 रुपये की सहायता देगी केरल सरकार
क्या है खबर?
केरल सरकार ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को हर महीने 5,000 रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। ये मदद केवल उन परिवारों को दी जाएगी जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) हैं।
सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ये मदद पीड़ित परिजनों को पहले से मिल रही वित्तीय सहायता से अलग होगी और उन्हें पुरानी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता रहेगा।
योजना
तीन साल तक मिलती रहेगी आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के कार्यालय ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोविड मृतकों के BPL परिजनों को ये मदद पहली किश्त के तीन साल बाद तक मिलेगी।
राज्य के जिन निवासियों की मौत राज्य के बाहर हुई है और जिनका परिवार स्थायी तौर पर राज्य में रहता है, उनके परिजनों को भी ये सहायता प्रदान की जाएगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, योजना के लिए बजट आवंटित होने तक मुख्यमंत्री आपदा राहत फंड से ये मदद दी जाएगी।
प्रक्रिया
आवेदन के 30 दिन के अंदर मिलना शुरू हो जाएगा योजना का लाभ
सरकार के बयान के अनुसार, योजना का लाभ पाने के लिए आश्रित परिजनों को एक पेज पर साधारण आवेदन जमा करना होगा और आवेदन के 30 दिन के अंदर मदद शुरू हो जाएगी।
जिलाधिकारियों और राजस्व अधिकारियों को योजना को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं ग्राम अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि आश्रित परिवारों में कोई सरकारी कर्मचारी या करदाता नहीं हो।
सरकार ने आवेदकों को कार्यालय नहीं बुलाने का निर्देश भी दिया है।
अन्य योजनाएं
50,000 रुपये के मुआवजे से अलग होगी ये मासिक मदद
बता दें कि कोविड मृतकों के आश्रित परिजनों को मिलने वाली ये मदद 50,000 रुपये के आर्थिक मुआवजे से अलग होगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पिछले महीने ही केरल सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया था।
इसके अलावा केरल सरकार मृतकों के बच्चों को 18 साल का होने तक प्रति महीने 2,000 रुपये भी देगी। इन बच्चों के नाम पर 3 लाख रुपये के फिक्स डिपोजिट (FD) भी किए जाएंगे।
मौजूदा स्थिति
केरल में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
केरल कोरोना वायरस से देश का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और पिछले कई महीने से यहां देश में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
बीते दिन राज्य में 11,079 लोगों को संक्रमित पाया गया और 123 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 48,20,698 हो गई है जिनमें से 26,573 लोगों की मौत हुई है।
केरल अभी भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बाहर निकल रहा है।