केंद्र ने 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में पाबंदी बढ़ाने के निर्देश दिए
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। अब प्रतिदिन 40,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इनमें 10 राज्यों की स्थिति अधिक खराब है।
इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को अधिक प्रभावित 10 राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर वहां की कोरोना स्थिति की समीक्षा की।
इसमें स्वास्थ्य सचिव ने 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में पाबंदी बढ़ाने को कहा है।
बैठक
इन राज्यों में नियंत्रण में नहीं आ रही है स्थिति
बता दें वर्तमान में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में संक्रमण के मामलों में अपेक्षित गिरावट नहीं आ रही है। इनमें केरल की हालत सबसे अधिक खराब है।
इसको देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने इन राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की।
इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में महामारी से बचाव के उपायो में ढील देने पर स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है।
सुझाव
10 प्रतिशत से अधिक टेस्ट पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में लागू हो पाबंदी
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सभी प्रभावित राज्यों को 10 प्रतिशत से अधिक टेस्ट पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में फिर से पाबंदी लागू करनी चाहिए।
इसके अलावा इन जिलों में सामने आ रहे नए मामलों पर प्रभावी ढंग से और सख्ती से निगरानी रखने की जरूरत है।
इसमें संक्रमितों का अन्य लोगों से संपर्क रोकने, उनके घर से बाहर नहीं जाने तथा सख्ती से क्वारंटाइन का पालन कराना शामिल है। इसके बाद ही स्थिति पर नियंत्रण किया जा सकता है।
अन्य सुझाव
संक्रमण की सबसे अधिक संभावना वाले लोगों को लगाएं वैक्सीन- भूषण
स्वास्थ्य सचिव भूषण ने प्रभावित राज्यों के अधिकारियों को संक्रमण की सबसे अधिक संभावना वाले लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने, पूरे राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने तथा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए होम आइसोलेटेड लोगों की प्रभावी और नियमित निगरानी करने का भी सुझाव दिया।
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन PSA प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा है।
हालत
देश के 46 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक है पॉजिटिविटी दर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि देश के 46 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा टेस्ट पॉजिटिविटी दर है।
इसी तरह 53 जिलों में यह दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है। इन 10 राज्यों में 80 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को इन मामलों पर प्रभावी ढंग से निगरानी करने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही स्थिति को गंभीर बना सकती है।
संक्रमण
देश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 41,649 नए मामले सामने आए और 593 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,13,993 हो गई है। इनमें से 4,23,810 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन बढ़कर 4,08,920 हो गई है।
देश में बीते दिनों में कई बार सक्रिय मामले बढ़ चुके हैं, जो चिंता की बात है।