पंजाब में सभी कक्षाओं के लिए 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने दी अनुमति
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप लगभग थमता नजर आ रहा है। इसको देखते हुए अधिमर राज्यों ने लॉकडाउन हटाने के साथ स्कूलों को भी फिर से खोलना शुरू कर दिया है। इसी बीच पंजाब सरकार ने आगामी 2 अगस्त से राज्य में सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि राज्य में मार्च के मध्य में स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
26 जुलाई से खोले गए थे कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद पंजाब सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल को ऑफलाइन मोड पर खोलने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद इन कक्षाओं की स्कूलों को खोल दिया गया था। हालांकि, स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाने के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक की थी। इसके लिए परिजनों से सहमति पत्र लेना अनिवार्य किया था। उसके बाद स्कूलों में रौनक लौटने लगी है।
स्कूल खोले जाने को लेकर विद्यार्थियों ने जताई खुशी
पंजाब में स्कूल खोले जाने को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लुधियाना में एक स्कूल के छात्र ने NDTV से कहा, "मैं स्कूल में वापस आकर बहुत खुश हूं। हालांकि, हम ऑनलाइन मोड के माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन कक्षा में बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।" अमृतसर में एक अन्य छात्र ने कहा, "मैं आज स्कूल लौटकर बहुत खुश हूं। अब हम कक्षा में अपने शिक्षकों के साथ बातचीत कर सकते हैं।"
सरकार ने दी सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति
पंजाब सरकार ने कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के बाद अब 2 अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी है। हालांकि, सरकार ने स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और स्कूल परिसर के अंदर कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार को बनाए रखना के निर्देश दिए हैं। इसी तरह शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर स्कूलों की जांच कर तथा दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने के बाद ही स्कूल जा सकेंगे शिक्षक
सरकार ने स्कूलों को खोलने के बाद बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा निर्णय किया है। सरकार ने स्कूल संचालकों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके शिक्षक और कर्मचारियों को ही स्कूल बुलाने के निर्देश दिए हैं। बिना वैक्सीनेशन के स्कूल आने वाले शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गत दिनों केंद्र सरकार ने भी बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों से शिक्षकों के वैक्सीनेशन का डाटा मांगा था।
इन राज्यों में खोले जा चुके हैं स्कूल
बता दें कि बिहार में 6 जुलाई से कक्षा 11वीं से ऊपर, हरियाणा में 16 जुलाई से कक्षा नौ से 12वीं तक, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में 19 जुलाई से कक्षा नौ से 12वीं तक, महाराष्ट्र में 15 जुलाई से कक्षा आठ से 12वीं तक, आंध्र प्रदेश में 16 जुलाई से स्कूल खोल दिए। इसी तरह गुजरात में 26 जुलाई से कक्षा 9-11वीं तक और ओडिशा तथा मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से 11-12वीं के स्कूलों को खोला जा चुका है।
पंजाब में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
पंजाब में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,99,053 है और इनमें से 16,292 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 544 है।