Page Loader
एयरटेल यूजर्स ऐसे पाएं परप्लेक्सिटी प्रो का 1 साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
एयरटेल यूजर्स ऐसे पाएं परप्लेक्सिटी प्रो का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

एयरटेल यूजर्स ऐसे पाएं परप्लेक्सिटी प्रो का 1 साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

Jul 17, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल के यूजर अब मुफ्त में परप्लेक्सिटी AI का उपयोग कर सकते हैं। इन दोनों कंपनियों के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है, जिसके तहत एयरटेल के 36 करोड़ ग्राहकों को परप्लेक्सिटी प्रो का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मुफ्त मिलेगा। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल उन्नत सर्च, लाइव जानकारी, फाइल एनालिसिस और इमेज जनरेशन जैसी सुविधाएं देता है, जिसके लिए आमतौर पर यूजर्स को 17,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

तरीका

ऐसे करें मुफ्त सब्सक्रिप्शन का दावा 

परप्लेक्सिटी प्रो का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मुफ्त पाने के लिए सबसे पहले एयरटेल ऐप को खोलें। इसके बाद 'एयरटेल थैंक्स' रिवॉर्ड सेक्शन में जाएं और वहां 'परप्लेक्सिटी AI' ऑफर पर टैप करके परप्लेक्सिटी वेबसाइट पर लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं। एयरटेल यूजर के तौर पर पहचान होते ही प्रो फीचर्स अपने-आप ऐक्टिव हो जाएंगे। यह सुविधा एयरटेल के सभी प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

 सुविधाएं 

परप्लेक्सिटी प्रो में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

परप्लेक्सिटी प्रो में यूजर्स को कई एडवांस सुविधाएं मिलेंगी। इसमें लाइव वेब सर्च, रियल-टाइम डाटा एनालिसिस, मल्टीपल डॉक्युमेंट्स को पढ़ने और समझने की क्षमता शामिल है। इसके साथ ही, यूजर इमेज जनरेशन, वॉयस सर्च, और AI चैट असिस्टेंट जैसी प्रीमियम सेवाओं का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। प्रो यूजर्स को तेज रिस्पॉन्स टाइम और बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल भी मिलेगा। यह सुविधा खासतौर पर छात्रों, पेशेवरों और टेक यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।