Page Loader
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार, हथगोले और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के 2 आतंकवादी पकड़े गए

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार, हथगोले और गोला-बारूद बरामद

लेखन गजेंद्र
May 29, 2025
09:31 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शोपियां में गुरुवार को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 2 आतंकवादियों को पकड़ा गया है। बसकुचन इमामसाहिब में दोनों आतंकियों ने ऑपरेशन सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल, पुलिस और 178 CRPF के सामने अपना आत्मसमर्पण किया है। आतंकियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है।

अभियान

गोला-बारूद और हथगोले बरामद

सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पास से दो AK-56 राइफलें, 4 मैगजीन, दो हथगोले और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। साथ ही 5,400 रुपये नकद और एक आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के आत्मसमर्पण से मुठभेड़ टल गई, अन्यथा दोनों के मारे जाने की संभावना थी। पुलिस ने बयान भी जारी किया है। सुरक्षा बलों की ओर से अब भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सघन अभियान जारी है।

बयान

पुलिस ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि एक बड़ी सफलता के तहत बसकुचन में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया...इलाके की प्रभावी तरीके से घेराबंदी की गई और पास के एक बगीचे में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई के कारण लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने सफलतापूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

पकड़े गए आतंकवादी