जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद, 3 अन्य घायल
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ हुई सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए और 3 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सेना की अन्य टुकड़ी ने घायलों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद सेना ने आतंकियों के सफाए के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया, जो देर शाम तक जारी था।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, सेना के जवान अनंतनाग जिले के अहलान गडोले क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे थे। उसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने जवानों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। कई घंटो तक चली इस मुठभेड़ में सेना के 5 जवान घायल हो गए। इस दौरान सेना की अन्य टुकड़़ी ने घायलों को अस्ताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 2 जवानों ने दम तोड़ दिया।उसके बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया।
सेना को मिली है आंतकियों के छिपे होने की सूचना
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कई दिनों से अनंतनाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिल रही थी। इसमेंं सामने आया था कि उनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी है। ऐसे में सेना की कई टुकडि़यां बनाकर आतंकियों का सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बाहर निकलने की सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और आतंकियों की तलाश जारी है। जल्द ही उनका सफाया किया जाएगा।