Page Loader
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान 1 जवान शहीद, 3 आतंकी छिपे
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान 1 जवान शहीद, 3 आतंकी छिपे

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2024
11:25 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ शुरू किए गए सुरक्षा बलों के अभियान में 1 आतंकी के मारे जाने की सूचना मिली है। इसकी पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों की ओर से कोवुत क्षेत्र के लोलाब में मंगलवार रात से छिपे आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। मुठभेड़ में 1 जवान के भी शहीद होने की खबर है।

मुठभेड़

हथियारों से लैस आतंकी रात भर करते रहे गोलीबारी

भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षा बलों ने चुनौती दी तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हथियारों से लैस आतंकियों द्वारा गोलीबारी रात भर जारी रही। सेना के अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

ट्विटर पोस्ट

रात भर चली गोलियों की बौछार

जानकारी

24 घंटे में दूसरी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। बुधवार को 24 घंटे में दूसरी बार मुठभेड़ हुई। उससे पहले नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बट्टाल सेक्टर में तड़के 3 बजे गोलीबारी शुरू हो गई थी, जिसमें लांस नायक सुभाष कुमार शहीद हुए थे।