
जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी के बाद लौटने लगे प्रवासी श्रमिक, श्रीनगर स्टेशन पर भारी भीड़
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार पाकिस्तान से हो गोलाबारी के बाद वहां रहने वाले स्थानीय और प्रवासी लोग चिंता में आ गए हैं। खबर है कि प्रवासियों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है।
श्रीनगर में काम करने गए प्रवासी श्रमिक अपने घर लौटने की कोशिश में जुटे हैं, जिसके चलते रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है।
इसमें अधिकतर प्रवासी उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार के हैं।
प्रवासी
प्रवासी श्रमिक ने बताए हालात
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से श्रीनगर गए एक प्रवासी श्रमिक ने न्यूजबाइट्स को बताया कि वह 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद 1 मई को लखनऊ लौट आया था। वहां हालात धीरे-धीरे खराब हो गए थे।
युवक ने बताया कि अभी भी उसकी कई मित्रों से बात होती है, जो घर लौटने के लिए परेशान हैं, क्योंकि रात भर गोलियों और तोप की आवाज सुनाई दे रही है।
युवक ने बताया कि उसके साथ कई प्रदेश लौटे थे।
आपबीती
गोंडा के युवक ने बताया हाल
गोंडा जिले से एक अन्य प्रवासी श्रमिक अजय यादव ने बताया कि उनके कई साथी घर आने के लिए तैयार हैं, लेकिन ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही।
उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में वह काम करते हैं वहां भी दिन में जल्दी छुट्टी हो रही है। रात भर गोलीबारी की आवाज आ रही है।
सांबा कस्बे से भी कई लोग पंजाब आ गए हैं। उनका कहना है कि अब सुरक्षा बेहद कड़ी है।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर पत्रकार का दावा
जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात के चलते जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ है। ये अपने-अपने राज्यों में लौट रहे हैं। जम्मू रीजन के कई रिहाइशी इलाकों में गोलाबारी के बाद यह सिलसिला तेज हुआ है।#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/3xfJiynOmZ
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) May 10, 2025