जम्मू-कश्मीर: दो घरों में मृत मिले एक ही परिवार के 6 लोग, जांच में जुटी पुलिस
जम्मू-कश्मीर में एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है। यहां एक ही परिवार के छह सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिदरा के तवी बिहार में हुई। पुलिस को छह शवों में से दो शव एक घर में मिले हैं, जबकि दूसरे घर में चार शव मिले हैं। मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
बुधवार की है घटना
जम्मू के सिदरा इलाके में एक परिवार के छह सदस्य अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। घटना बुधवार की है। एक ही घर के इन छह सदस्यों की मौत किस तरीके से हुई और क्यों उनकी हत्या की गई, अभी तक इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इलाके में पुलिस की टीमें तैनात
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले में CrPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है। घटना वाले इलाके में पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई हैं। मृतकों की पहचान गुलाम हसन की विधवा सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब और सजाद अहमद के रूप में हुई है। मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।
आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली
इस घटना से पहले मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले के छोटीपोरा इलाके में एक और घटना सामने आई थी। इलाके के सेब के बाग में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में कश्मीरी पंडित का भाई पिंटू घायल हो गया था। मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई और उनके भाई पिंटू को गंभीर चोटें आई हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
जम्मू-कश्मीर में मई-जून के समय नागरिकों पर हमले बढ़ गए थे। मुख्य तौर पर अल्पसंख्यकों (कश्मीरी पंडित और हिंदू प्रवासी मजदूरों) को निशाना बनाया गया था। आतंकियों ने एक के बाद एक निशाना बनाकर हत्याएं की थीं, जिससे लोगों में डर फैल गया था और लोग घाटी छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए थे।