जम्मू-कश्मीर में 700 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने राज्य के 12 विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर निर्धारित है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती होगी?
JKSSB के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत 772 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है: वन विभाग- 523 पद पशु-भेड़ पालन और मत्स्य विभाग- 126 पद कृषि उत्पादन और किसान कल्याण- 30 पद सामान्य प्रशासन विभाग- 28 पद गृह विभाग- 23 पद ट्रांसपोर्ट विभाग- 17 पद टूरिज्म- 10 पद संपदा विभाग- 5 पद स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा- 4 पद नागरिक उड्डयन विभाग- 2 पद कानून और न्याय विभाग- 2 पद प्रोटोकॉल विभाग- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे अधिक इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का स्नातक पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार का कक्षा 12 में साइंस विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अन्य पदों की जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, कुछ पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का भी आयोजन होगा। आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा में उम्मीदवारों से वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही होगा। बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है और गलत उत्तर देने पर उम्मीदवार के 0.25 अंक काटे जाएंगे।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
आयोग ने कहा है कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है। इसके अलावा SC, ST और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 साल और एक्स सर्विस मैन के लिए 48 साल अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। वहीं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल मान्य है।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
जम्मू-कश्मीर में होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बदा दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से भी किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाएं। अब संबंधित भर्ती के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें। इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां आपको आवेदन पत्र में सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी। अब सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।