
पाकिस्तान ने तनाव के बीच अग्रिम मोर्चों पर अपनी सेना की तैनाती बढ़ाई
क्या है खबर?
भारत के साथ तनाव चरम पर पहुंचने के बाद पाकिस्तान सेना अग्रिम मोर्चों पर अपनी तैनाती बढ़ा रहा है।
जम्मू-कश्मीर समेत अन्य इलाकों में भारत के साथ सीमा साझा करने वाले पाकिस्तान ने काफी आगे तक सेना की तैनाती की है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने वायु रक्षा प्रणाली और चीनी एसएच-15 होवित्जर तोपों को तैनात किया है। उसने सेना की टुकड़ियां भी बढ़ाई है।
तैनाती
पीछे की सेना LoC के पास तैनात
पाकिस्तान ने हैमर स्ट्राइक और वायुसेना के अभ्यास शुरू किया है। उसने सियालकोट से शकरगढ़ तक तोपखाना तैनात की है।
इसके अलावा पाकिस्तान ने सैन्य टुकड़ियों को पीछे के इलाकों से हाटकर अग्रिम मोर्चों पर भेजा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी राष्ट्रीय कमांड प्राधिकरण की बैठक बुलाई है, जिसके पास परमाणु हथियारों से जुड़े अधिकार शामिल हैं।
तनाव
दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर
पाकिस्तान ने शनिवार तड़के भारत के सैन्य ठिकानों को बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे विफल कर दिया गया।
इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमला किया।
जम्मू कश्मीर में सीमापार बनी पाकिस्तान की चौकियों और आतंकी ड्रोन लॉन्च पैड को भी ध्वस्त कर दिया। यहीं से भारत पर ड्रोन हमले किए जा रहे थे।