जम्मू-कश्मीर: ITBP के जवानों से भरी बस खाई में गिरी, 6 की मौत और 30 घायल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सशस्त्र बलों के साथ बड़ा ही दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के 37 सहित कुल 39 जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में छह जवानों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। दो जवानों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
बस के ब्रेक फेल होने से घटित हुआ हादसा
सेना के अधिकारियों ने बताया कि ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। सुबह 39 जवानों से को लेकर बस अमरनाथ से आ रही थी। उसी दौरान पहलगाम के चंदनवाड़ी में अचानक ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई और फिर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इसमें छह जवानों की मौत हो चुकी है और 30 घायल जवानों को श्रीनगर स्थित सेना हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया है।
यहां देखें घटना का वीडियो
बचाव अभियान में जुटे ITBP के कमांडोज
सेना के अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए ITBP के कमांडोज को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। घायल जवानों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरी थी। इससे बस के परखच्चे उड़ गए। आस-पास के लोगों के पुलिस के कंट्रोल रूप पर सूचना देने के बाद बचाव अभियान शुरू हुआ।
पिछले सप्ताह उधमपुर में खाई में गिरी थी मिनी बस
बता दें कि पिछले सप्ताह उधमपुर जिले में भी एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई थी। उस घटना में कुल 18 लोग घायल हुए थे। बस में सवार लोगों में ज्यादातर छात्र थे। बस बरमीन से उधमपुर आ रही थी और तभी चालक के नियंत्रण खोने से बस घोरडी गांव के पास खाई में गिर गई। इसमें घायल हुए 11 छात्रों सहित 18 घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।