जम्मू-कश्मीर: नगरोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेल्फी प्वाइंट के पास IED मिला, निष्क्रिय किया गया
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों के वाहन पर आतंकी हमले के बाद मंगलवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को असफल किया गया। आज तक के मुताबिक, नगरोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सेल्फी प्वाइंट के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिलने से हड़कंप मच गया। IED की सूचना सुरक्षा बलों को दी गई, जिन्होंने समय पर पहुंचकर उसे निष्क्रिय किया। इससे एक बड़ी आतंकी साजिश नाकामयाब हो गई। सेना और पुलिस सार्वजनिक जगह IED मिलने की जांच कर रही है।
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर 2 मोर्टार मिले
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के अलावा जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बन टोल प्लाजा के पास सुरक्षाबलों ने 2 मोर्टार बरामद किए हैं। मोर्टार मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था। हालांकि, मोर्टार के निष्क्रिय करने की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि कठुआ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहनों पर ग्रेनेड फेंके थे, जिसमें 5 जवान शहीद हुए हैं। इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।