Page Loader
एयर इंडिया के विमान में बम होने की खबर निकली अफवाह, विमान ने दोबारा भरी उड़ान

एयर इंडिया के विमान में बम होने की खबर निकली अफवाह, विमान ने दोबारा भरी उड़ान

Jun 27, 2019
04:38 pm

क्या है खबर?

मुंबई से नेवार्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 'बम होने की धमकी' मिली थी। इस धमकी के बाद विमान को सावधानीपूर्वक लंदन के स्टेड हवाई अड्डे पर उतारा गया था। पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद पता चला कि यह फर्जी कॉल थी और विमान को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। जांच के बाद विमान ने फिर से उड़ान भर ली है। इस धमकी से एक बार के लिए डर का माहौल बना गया था।

जानकारी

दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट को लेकर भी मिली थी ऐसी धमकी

ऐसा ही एक मामला इस साल की शुरुआत में सामने आया था। तब किसी ने दिल्ली से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की धमकी दी थी। बाद में जांच में पता चला कि यह फर्जी फोन कॉल थी।

ट्विटर पोस्ट

ANI ने दी खबर