NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    जम्मू-कश्मीर
    क्राइम समाचार
    कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस वैक्सीन
    लखीमपुर रेप-हत्याकांड
    हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH)
    भू-धंसाव
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / तुर्की: भूकंप पीड़ितों के इलाज में लगी भारतीय सेना की टीम का कैसा है अनुभव? 
    देश

    तुर्की: भूकंप पीड़ितों के इलाज में लगी भारतीय सेना की टीम का कैसा है अनुभव? 

    तुर्की: भूकंप पीड़ितों के इलाज में लगी भारतीय सेना की टीम का कैसा है अनुभव? 
    लेखन प्रमोद कुमार
    Feb 12, 2023, 07:30 pm 1 मिनट में पढ़ें
    तुर्की: भूकंप पीड़ितों के इलाज में लगी भारतीय सेना की टीम का कैसा है अनुभव? 
    तुर्की में भूकंप पीड़ितों के इलाज में लगी भारतीय सेना की टीम का कैसा है अनुभव?

    विनाशकारी भूकंप से मची तबाही के बाद भारत समेत अनेक देशों ने तुर्की और सीरिया में मदद भेजी है। भारत सरकार ने तुर्की में 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत राहतकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, राहत सामग्री और मेडिकल उपकरण आदि भेजे हैं। भारतीय सेना ने तुर्की में एक विशेष अस्पताल स्थापित किया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। आइये जानते हैं कि यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मियों का अनुभव क्या रहा है और उन्हें क्या चुनौतियां आ रही हैं।

    मंगलवार को तुर्की पहुंची थी 60 पैरा फील्ड हॉस्पिटल यूनिट 

    इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, भारतीय सेना की 60 पैरा फील्ड हॉस्पिटल दो टुकड़ियों में मंगलवार को तुर्की पहुंची थी। यहां लैंड करते ही टीम भूकंप प्रभावित इस्केंड्रम के लिए रवाना हो गई। यहां इस यूनिट के सामने सबसे पहले चुनौती ऐसी इमारत ढूंढना था, जिसमें भूकंप के चलते दरारें न आई हों। यूनिट के कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल यदुवीर सिंह ने बताया कि एक अस्पताल के पास स्कूल में उन्होंने अस्थायी अस्पताल तैयार किया है। इसमें पांच घंटे लगे।

    टीम ने तैयार किया 30 बिस्तरों का अस्पताल

    30 बिस्तरों वाले इस अस्थायी अस्पताल में डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और दूसरे कर्मचारियों समेत 13 लोगों की टीम तैनात की गई है। इसके शुरू होते ही यहां इलाज के लिए आने वाले घायलों की लाइन लग गई। इनमें नवजात शिशुओं से लेकर बुजुर्ग नागरिक तक शामिल हैं। इनमें से कोई ट्रॉमा से गुजर रहा है तो किसी को मलबे में दबने के कारण गंभीर चोट आई है। शनिवार सुबह तक यहां 600 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका था।

    अधिकतर घायल ट्रॉमा से गुजर रहे- सिंह

    लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह ने बताया कि यहां आने वाले अधिकतर मरीज ट्रॉमा से गुजर रहे हैं, लेकिन कुछ मामले काफी चुनौतीपूर्ण रहे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने एक पांच साल की बच्ची का इलाज किया है, जो तीन दिनों तक मलबे में दबी रही थी। इसी तरह उनके पास एक 48 वर्षीय पुरुष आया, जिसकी टांग मलबे के नीचे दबकर कुचल गई थी। उसके इलाज के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को उसकी टांग के क्षतिग्रस्त हिस्से का काटना पड़ा।

    गर्मजोशी से लोग दे रहे साथ- सिंह 

    सेना अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग गर्मजोशी से उनका साथ दे रहे हैं। टीम को दो वॉलेंटियर मिल गए हैं, जो दुभाषिये का भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय अस्पताल से चिकित्सा आपूर्ति भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह यूनिट अपने साथ 2,100 लोगों के लिए चिकित्सा आपूर्ति लेकर आई थी और अगर जरूरत पड़ती है तो दूतावास और तुर्की में भारत के राजदूत मदद के लिए तैयार है।

    'ऑपरेशन दोस्त' की पहचान बनी मेजर बीना तिवारी 

    तुर्की में तैनात सेना की 99 सदस्यों वाली मेडिकल टीम में मेजर बीना तिवारी एकमात्र महिला हैं और वो पिछले महीने ही 60 पैरा फील्ड हॉस्पिटल यूनिट से जुड़ी थीं। सैन्य परिवार से आने वालीं मेजर तिवारी इससे पहले असम में सेना के अस्पताल में तैनात थीं। सेना में भर्ती होने के समय से ही वो 60 पैरा यूनिट से जुड़ना चाहती थीं। उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिनमें तुर्की की एक महिला ने उन्हें गले लगाया हुआ है।

    टीम को क्या चुनौतियां पेश आ रहीं? 

    सेना अधिकारी ने बताया कि ठंडा मौसम उनकी टीम और वहां के लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां तापमान माइनस 2 डिग्री है, लेकिन ठंडी हवा के चलते ज्यादा सर्दी महसूस होती है। इसके अलावा यहां शुरुआत में बिजली की समस्या थी। सेना की मेडिकल टीम यहां बिना थके और रुके लगातार घायलों के इलाज में लगी हुई है। यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मी बारी-बारी से सोने जाते हैं।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    तुर्की
    भूकंप
    भारतीय सेना
    सीरिया

    तुर्की

    तुर्की-सीरिया भूकंप: मरने वालों की संख्या 29,000 के पार, UN का आंकड़ा दोगुना होने का अनुमान सीरिया
    तुर्की-सीरिया भूकंप: मलबे में लोगों का पता लगाने में NDRF की मदद कर रहे ये कुत्ते  भूकंप
    तुर्की: 122 घंटे बाद मलबे से जिंदा बाहर निकाली गईं दो महिलाएं सीरिया
    तुर्की-सीरिया भूकंप: 23,000 से अधिक हुआ मौतों का आंकड़ा, 53 लाख लोग हुए बेघर सीरिया

    भूकंप

    भूकंप पीड़ित तुर्की महिला ने भारतीय महिला सैन्य अधिकारी को गले लगाकर चूमा, तस्वीर वायरल तुर्की
    तुर्की-सीरिया भूकंप: मरने वालों की संख्या 21,000 से अधिक हुई, राहत पैकेज का ऐलान तुर्की
    भूकंंप की वजह से तुर्की अपनी जगह से 6 मीटर खिसका- विशेषज्ञ तुर्की
    तुर्की-सीरिया भूकंप: मरने वालों का आंकड़ा 15,000 के पार, राष्ट्रपति अर्दोआन ने स्वीकार की खामियां तुर्की

    भारतीय सेना

    इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस ने निकाली 1,793 पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन सरकारी नौकरी
    भारतीय सेना में अधिकारियों के 7,000 से अधिक पद रिक्त, सरकार ने संसद में दी जानकारी भारतीय वायुसेना
    INS विक्रांत और LCA तेजस: पहली बार स्वदेशी विमान वाहक पोत पर उतरा स्वदेशी लड़ाकू विमान आत्मनिर्भर भारत
    अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, अब सबसे पहले होगी प्रवेश परीक्षा अग्निपथ योजना

    सीरिया

    तुर्की-सीरिया भूकंप: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी हो रही नीलाम, पीड़ितों के लिए दान होगी रकम क्रिस्टियानो रोनाल्डो
    सीरिया: भूकंप के बाद मलबे से भाई को बचाती बहन की तस्वीर वायरल, भावुक हुए लोग भूकंप
    तुर्की-सीरिया में आए भूंकप से 7,800 लोगों की मौत, ठंड के कारण बचाव कार्य में बाधा तुर्की
    भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करें और क्या न करें?  भूकंप

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023