सीरिया: बगदादी की मौत के बाद उसकी बहन गिरफ्तार, तुर्की सेना कर रही पूछताछ
क्या है खबर?
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) सरगना अबु बकर अल बगदादी की मौत के बाद सोमवार को उसकी बहन भी गिरफ्तार हो गई है।
तुर्की के एक अधिकारी ने बताया कि बगदादी की 65 वर्षीय बहन रसमिया अवाद को उत्तरी सीरिया के अजाज शहर से गिरफ्तार किया गया।
अवाद के साथ उसके पति और बहू को भी गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
अवाद से पूछताछ कर रहा तुर्की
अधिकारियों ने बताया कि अवाद को जिस समय पकड़ा गया, उसके साथ उसके पांच बच्चे भी मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि अवाद से पूछताछ के दौरान IS के काम करने के तरीके को जानने की कोशिश की जाएगी।
नया सरगना
अबु इब्राहिम अल-हाशिमी बना IS का नया सरगना
IS ने बगदादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को अपना नया सरगना बनाया है।
IS के नए प्रवक्ता अबु हमजा अल-कुरैशी ने बीते गुरुवार को ऑडियो बयान जारी कर बगदादी के मरने की पुष्टि की।
प्रवक्ता ने बगदादी के अलावा IS के दूसरे नंबर के लीडर अबु अल-हसन अल-मुहाजिर के मारे जाने की बात भी कबूल की है।
हालांकि, उसने अमेरिका को धमकाते हुए कहा, 'खुशी मत मनाओ।'
अल बगदादी
बगदादी ने खुद को घोषित किया था खलीफा
बगदादी ने पिछले सप्ताह अमेरिकी कमांडो से घिरने के बाद खुद को उड़ा लिया था।
इराक में जन्मा बगदादी एक ऐसे परिवार से आता है जिसे उसकी धार्मिकता के लिए जाना जाता था।
साल 2007 में उसने अलकायदा इन इराक (AQI) को भंग कर इस्लामिक स्टेट इन इराक (ISI) बनाया।
2014 में उसने संगठन का नाम बदल कर इस्लामिक स्टेट (IS) किया और कुछ दिन बाद मोसुल की प्रसिद्ध मस्जिद से उपदेश देते हुए खुद को खलीफा घोषित कर लिया।
सैन्य अभियान
कैसे मारा गया था बगदादी
पिछले महीने की 27 तारीख को अमेरिकी कमांडो से घिरने के बाद बगदादी ने खुद को उड़ा लिया था।
लगभग एक महीने पहले अमेरिका को बगदादी के ठिकाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद दो सप्ताह पहले खुफिया अधिकारियों ने बगदादी के सटीक ठिकाने का पता लगा दिया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें यह ऑपरेशन देखते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे वो कोई फिल्म देख रहे हैं।
सैन्य अभियान
बगदादी ने की थी भागने की कोशिश
अमेरिकी कमांडो के बगदादी के परिसर में घुसने के बाद वहां मौजूद लोग सरेंडर करने लगे। जो सरेंडर नहीं कर रहे थे उन्हें गोलियां मारी गई।
इस ऑपरेशन में 11 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया और उन्हें दूसरी टीम को सौंप दिया गया।
इस ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट के कई आतंकियों को पकड़ा गया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
अमेरिका सेना को देखकर दुनिया में दहशत का पर्याय बन चुका बगदादी एक बंद सुरंग में भागने लगा।
मौत
बगदादी ने आत्मघाती जैकेट से खुद को उड़ाया
सुरंग में भागते समय बगदादी अपने तीन बच्चों को साथ ले गया था। कमांडो ने उसका पीछा करते हुए उसे सरेंडर करने को कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया।
ट्रम्प ने बताया कि एक तरफ से बंद सुरंग में दूसरी तरफ सेना के कुत्तों से घिरने के बाद बगदादी ने रोना और चिखना शुरू कर दिया।
इसके बाद बगदादी ने विस्फोटक बंधी जैकेट से खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में बगदादी समेत उसके बच्चों की मौत हो गई।