
भारत में दुबई और UK के यात्रियों के जरिये सबसे ज्यादा फैला कोरोना- IIT का विश्लेषण
क्या है खबर?
दुबई और यूनाइडेट किंगडम (UK) से आने वाले लोग भारत में कोरोना संक्रमण का प्राथमिक स्त्रोत थे।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मंडी के एक विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है।
जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में छपे इस शोध के अनुसार, भारतीय राज्यों में मुख्यत: विदेशों से आने वाले यात्रियों के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है।
इनके अलावा भी इस शोध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। आइये, उनके बारे में जानते हैं।
कोरोना का प्रकोप
शोध में यह महत्वपूर्ण जानकारी भी आई सामने
शोध में पता चला है कि तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों का अपने समुदाय के बाहर संक्रमण फैलाने में कम योगदान रहा है।
वहीं राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में संक्रमित लोगों की वजह से लोकल ट्रांसमिशन शुरू हुआ और कुछ मामलों में दूसरे राज्यों तक भी वायरस फैला है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक कोरोना वायरस के कारण देश के शीर्ष प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।
शोध
ट्रैवलिंग हिस्ट्री के आधार पर किया गया विश्लेषण
IIT मंडी में असिस्टेंट प्रोफेसर सरीता आजाद ने PTI को बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस के फैलाव और वैश्विक स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रसार का पता लगया है।
इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे 'सुपर स्प्रेडर' की पहचान की, जिन्होंने भारत में इस महामारी को फैलाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में वायरस के प्रसार को मरीजों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री से पता किया गया तब सामने आया कि अधिकतर मामले घरेलू संक्रमण के थे।
शोध
जनवरी से अप्रैल के बीच जुटाए गए आंकड़े
आजाद की टीम ने जनवरी से अप्रैल के बीच संक्रमित पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री का इस्तेमाल किया और शुरुआती चरण में उसके आधार पर वायरस के प्रसार का पता लगाया गया।
शोधकर्ताओं को पता चला कि अधिकतर संक्रमित दुबई (144) और UK (64) से जुड़े हुए थे।
उन्होंने बताया कि आंकड़ों से पता चलता कि भारतीय राज्यों में संक्रमण फैलाने में दुबई और UK की अहम भूमिका रही है और ये भारत में वायरस का प्रमुख स्त्रोत हैं।
कोरोना वायरस
भारत में अब तक कुल कितने मामले?
30 जनवरी को सामने आए पहले मामले से लेकर अब तक भारत में लगभग 60 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आए और 1,124 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 59,92,532 हो गई है, वहीं 94,503 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोरोना का प्रकोप
भारत के ये राज्य सर्वाधिक प्रभावित
कोरोना से देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 13,21,176 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 35,191 लोगों की मौत हुई है।
वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में 6,68,751 लोग संक्रमित पाये गए हैं, जिनमें से 5,663 मरीजों की मौत हुई है।
5,75,017 मामलों और 9,233 मौतों के साथ तमिलनाडु और 5,66,023 मामलों और 8,503 मौतों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।