बांग्लादेशी विमान अपहरण के आरोपी के पास थी खिलौने की बंदूक, पत्नी से था नाराज
बांग्लादेश के 'विमान अपहरण' मामले की जांच में सामने आया है कि संदिग्ध आरोपी के पास केवल एक खिलौना बंदूक थी। पुलिस ने अपनी शुरुआत जांच के बाद सोमवार को बताया कि कॉकपिट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने और विमान को उड़ाने की धमकी देने वाले इस बांग्लादेशी यात्री के पास कोई विस्फोटक साम्रगी नहीं थी। संदिग्ध का पत्नी से झगड़ा चल रहा था और उसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
रविवार को चटगांव में हुई थी विमान की आपातकालीन लैंडिंग
रविवार को बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के ढाका से दुबई जा रहे बोइंग 737-800 विमान को उड़ाने की धमकी के बाद चटगांव के दक्षिणी पोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की थी। यहां कमांडोज ने विमान को अपने कब्जे में किया और संदिग्ध को गोली मार दी। घटना में सभी 148 यात्री और कर्मी दल को सुरक्षित बचा लिया गया था। घायल संदिग्ध ने बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस जांच कर रही है कि संदिग्ध कैसे फ्लाइट में चढ़ने में कामयाब रहा।
संदिग्ध को बताया जा रहा मानसिक रूप से बीमार
चटगांव पुलिस के अतिरिक्त कमिश्नर कुसुम दीवान ने बताया, "संदिग्ध के पास से बरामद पिस्तौल एक खिलौना बंदूक थी और उसके शरीर से कोई भी बम नहीं बंधा हुआ था।" उन्होंने आगे कहा, "वह शायद मानसिक रूप से बीमार था। हमारी जानकारी में आया है कि उसका पत्नी से निजी विवाद चल रहा था और उसने प्रधानमंत्री से बात करने की मांग की थी।" उन्होंने कहा कि जांच जारी है, इसलिए हम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहते।
पिस्तौल के साथ विमान में कैसे चढ़ा संदिग्ध?
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के चेयरमैन एयर चीफ मार्शल नईम हसन का कहना है कि यह रहस्य का विषय है कि कैसे 20 साल से अधिक उम्र का संदिग्ध विमान में चढ़ने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा, "यह नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की जिम्मेदारी है कि वह विमान में चढ़ने से पहले हर यात्री की तलाशी ले और इस बार भी ऐसा किया गया था। लेकिन यह एक बड़ा सवाल है कि वह पिस्तौल के साथ विमान में कैसे चढ़ गया।"
संदिग्ध की पृष्ठभूमि की जांच कर रही पुलिस
चीफ मार्शल हसन ने कहा कि अभी हम अपना ध्यान दो मुद्दों पर केंद्रित कर रहे हैं। पहला संदिग्ध की पृष्ठभूमि की जांच करना और दूसरा यह कि वह कैसे पिस्तौल के साथ विमान में चढ़ने में कामयाब रहा। बता दें कि रविवार को बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान की आपातकालीन लैंडिंग और अपहरण की खबर के बाद सनसनी फैल गई थी। बाद में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध हमलावार को मार कर सभी यात्रियों को सुरक्षित किया था।