PUBG के लिए पोते ने खाली किया दादा का अकाउंट, खर्च कर दिए 2.34 लाख रुपये
क्या है खबर?
लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG के प्रति युवाओं की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। इसके शौकीन गेम खेलने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
इसी दीवानगी में दिल्ली के तिमारपुर में एक 15 वर्षीय किशोर ने अपने दादा के पेंशन खाते से 2.34 लाख रुपये खर्च कर दिए।
किशोर ने यह राशि गेम को मजेदार बनाने के लिए खर्च की थी। दादा की शिकायत पर साइबल सेल की जांच में पोते की चोरी पकड़ी गई।
प्रकरण
ऑनलाइन हथियार खरीदकर गेम से लेवल-Ace तक पहुंच गया था पोता
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) एंटो अल्फोंस ने बताया कि किशोर ने 7 मार्च से 8 मई के बीच अपने 65 वर्षीय दादा के अकाउंट से 2,34,497 रुपये निकाले थे। उसने गेम को नया लुक देने और खतरनाक हथियार खरीदने के लिए पैसे एक वेबसाइट पर ट्रांसफर किए थे। इसके जरिए वह गेम के लेवल-Ace तक पहुंच गया था।
DCP ने बताया कि उस लेवल के बाद उसका गेमिंग अकाउंट हैक हो गया और वह पूरा गेम नहीं खेल पाया।
खुलासा
मोबाइल पर मैसेज आने के बाद दादा को पता चला
द हिंदू के अनुसार DCP ने बताया कि गत 8 मई को किशोर के दादा के मोबाइल फोन पर बैंक की ओर से मैसेज आया था। उसमें लिखा था उनके खाते से 2,500 रुपये निकाले गए हैं और शेष राशि 275 रुपये बची है।
इसके बाद वह बैंक गए, जहां उन्हें पता चला कि एक पेटीएम अकाउंट में कई बार पैसे भेजे गए और कुल 2.34 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। जिसके बाद उन्होंने तिमारपुर थाना पुलिस से शिकायत की।
पूछताछ
पड़ोस में रहने वाले किशोर के पेटीएम खाते का किया इस्तेमाल
DCP ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया कि जिस पेटीएम खाते में डेबिट कार्ड से राशि ट्रांसफर की गई थी वह उनके पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग किशोर का अकाउंट था।
पुलिस ने नाबालिग से मामले में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अकाउंट बुजुर्ग का पोता ही संचालित करता है।
पुलिस ने बुजुर्ग के पोते की काउंसलिंग कराकर उससे पूछताछ की तो उसने दादा के खाते से रुपये निकालने की बात स्वीकार कर ली।
चालाकी
पोते ने दादा के मोबाइल से उड़ा दिए सारे मैसेज
DCP ने बताया कि किशोर ने पूछताछ में बताया कि उसे PUBG की लत थी और वह उसकी आगे की स्टेज पर जाने के लिए ऑनलाइन हथियार खरीदना चाहता था। इसके लिए उसने अपने दादा के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि किशोर ने OTP डालने के बाद सारे मैसेज मोबाइल से डिलीट कर दिए।
मामले में पोते का ही नाम सामने आने के बाद अब शिकायकर्ता कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।
जानकारी
सरकार ने PUBG पर लगाया बैन
बता दें सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते 2 सितंबर को PUBG सहित 118 चाइनीच ऐप पर बैन लगा दिया था। हालांकि, इन ऐप को प्ले स्टोर से तो हटा दिया गया है, लेकिन पुराने यूजर्स अभी भी इस गेम का आनंद उठा रहे हैं।