कर्नाटक: प्लांट में तोड़फोड़ से विस्ट्रान को 440 करोड़ रुपये का नुकसान, हजारों आईफोन चोरी
क्या है खबर?
कर्नाटक के कोलार में स्थित विस्ट्रॉन के प्लांट में शनिवार को हुई हिंसा और तोड़फोड़ की घटना से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस में दी शिकायत में कंपनी ने कहा है कि इस घटना में हजारों आईफोन चोरी हो गए, जिस वजह से उसे 440 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
यह नुकसान मुख्यतः आईफोन के चोरी होने से, असेंबली लाइन और दूसरी मशीनों को पहुंची क्षति के कारण हुआ है।
पृष्ठभूमि
क्या है मामला?
मामला कोलार जिले में स्थित नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र का है। यहां ताईवानी कंपनी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन का प्लांट है जिसमें वह ऐपल के आईफोन बनाने और असेंबल करने का काम करती है।
जानकारी के अनुसार, कई महीनों से वेतन न मिलने और वेतन में कटौती से परेशान कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने शनिवार सुबह कंपनी के प्लांट में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
कर्मचारियों ने ऑफिस पर पत्थरबाजी की, जिससे मशीनों और कंप्यूटरों आदि को भारी नुकसान पहुंचा।
आरोप
कर्मचारियों का आरोप- चार महीने से नहीं मिला वेतन
एक ट्रेड यूनियन के नेता ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे ज्यादातर कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिला था और वे वेतन से कई तरह की कटौतियों को लेकर चिंतित थे।
कर्मचारियों ने पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि कंपनी बार-बार वेतन देने का आश्वासन देती रही, लेकिन उन्हें पैसे नहीं दिए गए और इस कारण उनका गुजारा मुश्किल हो गया है।
बयान
ठेकेदार ने कर्मचारियों को भुगतान करने में देरी की- श्रम मंत्री
कर्नाटक के श्रम मंत्री ने इस हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि कंपनी को हुआ नुकसान अस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा, "हमें पता चला है कि कंपनी ने ठेकेदार को पैसा दे दिया था। ठेकेदार ने कर्मचारियों को वेतन देने में देरी कर दी। इसकी पुष्टि की जा रही है।"
उन्होंने यह भी कहा कि श्रम विभाग ने विस्ट्रॉन को नोटिस जारी कर तीन दिनों में कर्मचारियों को बकाया पैसे का भुगतान करने को कहा है।
जानकारी
कंपनी और कर्मचारियों के बीच कई महीनों से चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि कंपनी और कर्मचारियों के बीच पिछले तीन महीनों से विवाद चल रहा है।
राज्य के औद्योगिक मंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि हिंसा के पीछे कंपनी, ठेकेदार और कर्मचारियों के बीच गलतफहमी भी एक वजह हो सकती है।
बता दें कि विस्ट्रॉन ने अपने इस प्लांट को सर्विस सेंटर और मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बताया हुआ है। यहां आईफोन 7 के अलावा लेनोवो और माइक्रोसोफ्ट के IT प्रोडक्ट्स का उत्पादन भी होता है।