
प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, पांच राज्यों में बताई टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत
क्या है खबर?
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।
इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 72 घंटे का फॉर्मूला दिया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार 72 घंटे में ही संक्रमण पता लगने पर महामारी के खतरे को कम किया जा सकता है।
जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा।
टेस्टिंग
टेस्टिंग की संख्या प्रतिदिन बढ़कर पहुंची सात लाख पर
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में प्रतिदिन टेस्टिंग की संख्या बढ़कर अब सात लाख तक पहुंच चुकी है और इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है। इससे संक्रमण को पहचानने और रोकने में बड़ी मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि देश में औसत मृत्यु दर पहले भी दुनिया के मुक़ाबले काफी कम थी और लगातार कम हो रही है। आज 80% सक्रिय मामले इन दस राज्यों में हैं, इसलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन राज्यों की भूमिका अहम है।
जानकारी
इन दस राज्यों में हैं 80 प्रतिशत सक्रिय मामले
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 6,39,929 हो गई है। इनमें से 80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक में ही हैं।
संदेश
प्रधानमंत्री ने पांच राज्यों में बताई टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्तमान में देश में टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में टेस्टिंग रेट बहुत कम है। इसके कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने पांचों राज्यों में टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने की जरूरत बताई।
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं ये एक भाव आज निकलकर आया है कि अगर इन दस राज्यों में कोरोना को हरा दिया जाए तो देश भी जीत जाएगा।
सफलता
कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास हो रहे सफल- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब तक के अनुभव के अनुसार कोरोना के खिलाफ कंटेनमेंट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सबसे प्रभावी हथियार रहे हैं। अब जनता यह बात समझ रही है और सभी लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं। यह जागरूकता की सरकार कोशिशों के एक अच्छे परिणाम की तरह है।
उन्होंने कहा सबसे अहम बात यह है कि लोगों के बीच भरोसा बढ़ा है और डर का माहौल कम हुआ है। यही भरोसा देश को महामारी से जीत दिलाएगा।
बैठक
प्रधानमंत्री ने पांच महीने में कोरोना को लेकर राज्यों के साथ की सातवीं बैठक
प्रधानमंत्री मोदी की पिछले पांच महीने में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह सातवीं बैठक थी। 20 मार्च को पहली बैठक में उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और जनता कर्फ्यू पर फोकस रखा था।
2 अप्रैल को लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे छूट देने, 11 अप्रैल की बैठक में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने, 27 अप्रैल को 4 मई से हॉटस्पॉट के बाहर लॉकडाउन खोलने, 11 मई को लॉकडाउन के संबंध में सुझाव और 16-17 जून को अनलॉक पर समीक्षा की थी।
जानकारी
सरकार ने रखा है मृत्यु दर को एक प्रतिशत से नीचे लाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने मृत्यु दर को 1% से नीचे लाने का जो लक्ष्य रखा है, उसे थोड़े प्रयास से हासिल किया जा सकता हैं। आगे क्या करना है, कैसे बढ़ना है। इसे लेकर भी काफी स्पष्टता आ चुकी है।
संक्रमण
देश में यह है कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए और 871 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में चार दिन बाद 60,000 से कम नए मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 22,68,675 हो गई है, वहीं 45,257 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,39,929 हो गई है।