महाराष्ट्र: 22 साल के भतीजे को लगी कोरोना वैक्सीन, विवादों में आए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को अपने भतीजे तन्मय फडणवीस की कोरोना वैक्सीन लगवाने की फोटो वायरल होने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। तन्मय की उम्र फिलहाल 22 साल बताई जा रही है।
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस ने भाजपा नेता को आडे हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही वैक्सीन लग रही है।
पोस्ट
तन्मय ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लोगों से की 'घर रहने, सुरक्षित रहने' की अपील
तन्मय ने इंस्टाग्राम पर वैक्सीन की दूसरी खुराक लेते हुए अपनी फोटो अपलोड की है। उन्हें यह वैक्सीन नागपुर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI) में लगाई गई थी।
विवाद के बाद हटाई गई पोस्ट में उन्होंने लोगों से 'घर रहने, सुरक्षित रहने' की अपील की थी।
TOI के अनुसार, तन्मय पूर्व विधायक शोभा फड़नवीस के पोते हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री की चाची हैं। उन्होंने मुंबई में वैक्सीन की पहली खुराक हासिल की थी।
बयान
NCI निदेशक ने कही आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की बात
तन्मय को वैक्सीन लगाए जाने के सवाल पर NCI के निदेशक शैलेश जोगलेकर ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई के सेवनहिल्स अस्पताल में वैक्सीन की पहली खुराक हासिल की थी।
उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "किस प्रावधान के तहत उन्हें अपनी पहली खुराक दी गई थी, यह हमें पता नहीं है। उन्होंने हमें दूसरी खुराक के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र दिखाया और इसके चलते हमने उन्हें अपने केंद्र में दूसरी खुराक दी।"
प्रतिक्रिया
लोग मर रहे हैं, लेकिन फडनवीस परिवार सुरक्षित है- कांग्रेस नेता
इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने मौके का फायदा उठाते हुए फडणवीस की तीखी आलोचना की है। यूथ कांग्रेस नेता बी श्रीवत्स ने फड़नवीस से पूछा कि क्या तन्मय वैक्सीनेशन की श्रेणी में आते है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'जैसे रेमडेसिवीर, क्या आप वैक्सीन जमा कर रहे हैं और इसे अपने परिवार के सदस्यों को दे रहे हैं? लोग मर रहे हैं। वैक्सीन की कमी है, लेकिन फडणवीस परिवार सुरक्षित है।' इधर, मंत्री नितिन राउत ने जांच की मांग की है।
बचाव
दादी ने बचाव करते हुए पूछा कि क्या वैक्सीन लगवाना पाप है?
चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में तन्मय की दादी को कुछ भी गलत नहीं लगा है। उन्होंने पूछा "क्या वैक्सीन लगवाना पाप है।"
भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने भी फडणवीस को यह कहते हुए शर्मिंदगी से बचाने का प्रयास किया कि यदि वह पक्षपात करते तो उन्हें पहले अपनी पत्नी को वैक्सीन लगवानी चाहिए थी।
उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं पर जीवनरक्षक दवाओं की जमाखोरी करने का भी आरोप लगाया।
स्पष्टीकरण
तन्मय है दूर का रिश्तेदार है- फडनवीस
इस संबंध में फडणवीस ने कहा कि तन्मय उनका दूर का रिश्तेदार है। उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उन्हें किस मापदंड के तहत खुराक दी गई है। यदि इसे नियमानुसार दिया गया है तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन यदि यह निमयों के खिलाफ है तो यह पूरी तरह अनुचित है।"
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और बेटी ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, क्योंकि वो अभी इसके लिए योग्य नहीं है।
आदेश
1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगेगी वैक्सीन
हालांकि, फडणवीस ने दावा किया कि यदि तन्मय को नियमानुसार वैक्सीन लगाई गई है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यहां स्पष्ट करना जरूरी है कि सरकार ने अभी तक युवाओं को वैक्सीन लगाने के संंबंध में कोई निर्देश नहीं दिए हैं।
हकीकत में सोमवार को ही सरकार ने 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू करने तथा इसमें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की छूट दी गई है।