दिल्ली की गफ्फार मार्केट में भीषण आग, 15 से ज्यादा दुकानों को पहुंचा नुकसान
दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित गफ्फार मार्केट में रविवार को भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 45 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 4:16 बजे उन्हें आग की सूचना मिली थी। इसके बाद 45 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
तीन गलियों में फैल गई थी आग
दिल्ली के उप दमकल प्रमुख सुनील चौधरी ने बताया कि रास्ते संकरे होने के कारण आग तीन गलियों में फैल गई थी, जिसे बुझाने के लिए 45 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। इमारतों को ठंडा करने के बाद तलाशी अभियान चलाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी व्यक्ति को नुकसान होने की खबर नहीं है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
15-16 दुकानों को पहुंचा नुकसान
डिविजनल फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कहीं-कहीं छोटी लपटें उठ रही हैं। इससे 15-16 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। जिन इमारतों में आग लगी थी, अब उनसे मलबा नीचे गिर रहा है, जिससे आग बुझाने के काम में बाधा आ रही है। 200 दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक परिवार के पांच लोग आग में फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।
दिल्ली के लोकप्रिय बाजारों में से एक है गफ्फार मार्केट
गफ्फार मार्केट दिल्ली के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक है और यह कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान के लिए जाना जाती है। करीब 70 साल पहले स्थापित हुई इस मार्केट का नाम स्वतंत्रता सेनानी गफ्फार खान के नाम पर रखा गया है।
पिछले महीने मुंडका में लगी थी आग
गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग ने पिछले महीने मुंडका में हुई आग त्रासदी की याद दिला दी। दरअसल, 13 मई को दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। हालिया सालों की यह दिल्ली की सबसे बड़ी आग त्रासदी थी। आग लगने के समय इमारत में करीब 100 लोग मौजूद थे, जिनमें से कईयों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इमारत में आग लगने पर आप ये कर सकते हैं- अगर आपके आसपास अग्निशामक यंत्र है और आप उसे चलाना जानते हैं तो उसे एक्टिवेट करें। इमारत का फायर अलार्म सक्रिय कर दें और दमकल विभाग को सूचना दें। आग लगने पर बिजली बंद कर दें और जिस जगह आग लगी है, वहां से सामान हटा दें। इमारत से बाहर आने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढियों का इस्तेमाल करें। धुएं से घिरने पर जमीन पर लेट जाएं।