
पुणे की फैशन स्ट्रीट मार्केट में भीषण आग, चपेट में आईं 500 से अधिक दुकानें
क्या है खबर?
पुणे की फैशन स्ट्रीट मार्केट में बीती रात आग लगने के कारण 500 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई हैं।
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। दमकल विभाग के 10 अधिकारियों समेत 60 से अधिक कर्मचारियों की कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पुणे के MG रोड पर स्थित फैशन स्ट्रीट मार्केट प्रमुख शॉपिंग स्थल है और यहां कपड़े और जूतों की दुकानें हैं।
जानकारी
आग बुझाने में लगे चार घंटे
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने पुणे नगर निगम के अधिकारी के हवाले से लिखा है कि आग लगने के कारण जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दुकानदारों को सामान जलने कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। बचावकर्मियों को आग बुझाने में लगभग चार घंटे का समय लगा, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
आग त्रासदी
आग की चपेट में आई पूरी मार्केट
पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (CEO) अमित कुमार ने बताया कि पूरी फैशन स्ट्रीट अचानक लगी इस आग की चपेट में आ गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और फैशन स्ट्रीट की सुरक्षा का मामला हमेशा प्रशासन के लिए चिंता का विषय रहा है।
तंग गलियों के कारण बचाव दल को भी मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा था।
दुर्घटना
आग बुझाकर घर जा रहे अधिकारी की सड़क हादसे में मौत
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, फैशन स्ट्रीट में लगी आग बुझाने के बाद घर जा रहे PCB फायर ब्रिगेड के सुपरिटेंडेंट प्रकाश हासबे की सड़क हादसे में मौत हो गई।
हसबे अपने साथ काम करने वाले सहयोगियों को थोड़ी देर में लौटने का कहकर घर गए थे, लेकिन पुणे-अहमदनगर रोड़ पर हुए हादसे में उनकी जान चली गई। हसबे उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे, जो आग बुझाने के काम पर नजर बनाए हुए थे।
दूसरी घटना
मुंबई के अस्पताल में लगी थी आग
इससे पहले गुरुवार रात मुंबई के भांडुप इलाके में एक अस्पताल में आग लगने से 11 लोगों की मौत हुई थी।
यह आग भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल की तीसरी मंजिल पर बने एक कोरोना अस्पताल में लगी थी, जिसके बाद यहां भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीड़ित परिवारों से माफी मांगते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।