गुजरात में बाढ़: 15 लोगों की मौत, सेना तैनात; 23,000 लोगों का रेस्क्यू किया गया
गुजरात लगातार भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां बीते 2 दिनों में बाढ़ के चलते 15 लोगों की मौत हो गई है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा और वडोदरा समेत 6 जिलों में सेना को तैनात किया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में गुजरात के 250 तहसीलों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद करीब 23,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
सेना के साथ SDRF-NDRF भी तैनात
राज्य में 14 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और 22 राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) टीमों को तैनात किया गया हैं। 27 अगस्त की शाम तक 1,696 लोगों को बचाया गया और 23,871 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मछुआरों को 30 अगस्त तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं। सभी प्राथमिक स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित
दैनिक भास्कर के मुताबिक, राज्य का एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 34 राज्य राजमार्ग और 636 दूसरी सड़कें बाढ़ के चलते प्रभावित हुई हैं। बाढ़ से 30 ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। 9 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 4 ट्रेनों को गंतव्य स्थल से पहले ही रोका गया है और 2 की शुरुआती स्टेशन बदला गया है। कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
बारिश से अभी राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग ने 28 और 29 अगस्त को गुजरात के 27 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, पंचमहल, छोटाउदेपुर, भरूच, नर्मदा सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
प्रधानमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन
बाढ़ के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। पटेल ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री ने भारी बारिश की स्थिति के संबंध में मुझसे बातचीत की और राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गुजरात को केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक समर्थन और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।'
राहुल गांधी ने भी जताई चिंता
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, 'गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें।'