Page Loader
कंगना रनौत का करोड़ों का आलीशान ऑफिस, देखिए तस्वीरें और वीडियो

कंगना रनौत का करोड़ों का आलीशान ऑफिस, देखिए तस्वीरें और वीडियो

May 27, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री कंगना रनौत को इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। वह जिस भी फिल्म में होती हैं अपने किरदार से उसमें जान डाल देती हैं। आज वह उन हस्तियों में से बन गई हैं जिन्हें ध्यान में रखकर किरदार लिखे जाते हैं। लॉकडाउन के कारण कुछ समय से कंगना मनाली में परिवार के साथ शानदार बंगले में रह रही हैं। अब उनके मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित प्रोडक्शन हाउस की तस्वीरें सामने आई हैं।

इनॉगरेशन

इसी साल जनवरी में ही किया है ऑफिस का इनॉगरेशन

उनके इस ऑफिस को देख आप भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। कंगना ने इसी साल जनवरी में अपने इस प्रोडक्शन हाउस का इनॉगरेशन किया था। अब उनके इस ऑफिस कम स्टूडियो की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। जिसमें उनके ऑफिस के हर कोने की खूबसूरती को देख सकते हैं। कंगना यहां निर्माता और निर्देशक के रूप में काम करेंगी। उन्होंने अपने इस ऑफिस को मणिकर्णिका फिल्म्स का नाम दिया है।

इको फ्रेंडली

कंगना ने इको फ्रेंडली तैयार करवाया अपना ऑफिस

कंगना ने अपने इस ऑफिस को पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनवाया है। इसे यूरोपियन लुक देने की कोशिश की गई है। इसे उन्होंने मशहूर डिजाइनर शबनम गुप्ता के साथ मिलकर तैयार किया है। कंगना की टीम ने इस ऑफिस का वीडियो तैयार किया है। जिसमें स्टूडियो, कैफेटेरिया, स्टोरीबोर्ड स्टेशन, वर्क स्टेशन और मेकअप रूम देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस ऑफिस के अंदर और बाहर हरियाली पर भी पूरा ध्यान दिया गया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आप भी देखें कंगना के ऑफिस की वीडियो

जानकारी

48 करोड़ रुपये में तैयार हुआ ऑफिस

सीढ़ियों पर खूबसूरती का पूरा ध्यान रखते हुए इसे आधुनिक स्टाइल दिया गया है। कंगना ने अपने इस ऑफिस को तैयार करवाने में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी है। इसके लिए उन्होंने 48 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में दिखेंगी कंगना

कंगना के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'पंगा' में देखा गया था। वह इन दिनों वह 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा उन्हें जल्द ही 'धाकड़' और 'तेजस' में भी देखा जाने वाला है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि 'धाकड़' पहले इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब इसे भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है।