घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तर भारत की इन खूबसूरत जगहों का करें रुख
शानदार पहाड़ियों से लेकर खूबसूरत रेगिस्तान, उत्तर भारत में हर प्रकार का प्रकृति सौंदर्य देखने को मिल सकता है। चाहे आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा करने जा रहे हों या अकेले ही, उत्तर भारत में हर तरह के यात्री के लिए कुछ न कुछ जरुर है। साथ ही इन जगहों का खाना 'सोने पर सुहागा' वाली कहावत को सच कर देता है। तो आइए जानें कि उत्तर भारत की वे कौन सी जगहें हैं।
कश्मीर
बात खूबसूरत जगह की हो और कश्मीर का नाम न आए, ऐसा तो संभव ही नहीं है, क्योंकि ज्यादातर पर्यटक कश्मीर जाना पसंद करते हैं। कश्मीर की हसीन वादियां देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे कि आप भारत की बजाय विदेश में घूमने आए हैं। कश्मीर में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग की हसीन वादियां आपकी यात्रा को सदा के लिए यादगार बना देगीं। अगर आप विदेशी डेस्टिनेशन का मजा भारत में लेना चाहते हैं, तो कश्मीर जरुर जाएं।
अमृतसर
अमृतसर पंजाब का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र शहर माना जाता है, क्योंकि यहां सिक्खों का सबसे बड़ा गुरूद्वारा स्वर्ण मंदिर है। अमृतसर का इतिहास गौरवमयी रहा है, ये शहर कई लड़ाइयों का प्रतीक भी माना जाता है। साथ ही यह जगह खान-पान के लिए भी देशभर में मशहूर है। इसके अलावा अमृतसर में आप जलियावाला बाग़, बाघा बॉर्डर, तरन तारन, दुर्ग्याणा मंदिर और ख़रउद्दीन मस्जिद आदि जगहों की भी सैर कर सकते हैं।
शिमला
मन को सुकून देने वाली हरियाली से घिरे शिमला को सात पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता है। फिशिंग व गोल्फ के साथ ही आप यहां आकर ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहां घूमने के लिए द मॉल, तारादेवी मंदिर, समर हिल और शिमला स्टेट म्यूजियम जैसी जगहें भी मौजूद हैं। इसके अलावा द मॉल शिमला की शॉपिंग गली है, जहां कई रेस्टोरेंट, क्लब, बैंक, बार, पोस्ट ऑफिस और टूरिस्ट ऑफिस हैं।
राजस्थान
वैसे तो पूरा राजस्थान ही बेहद खूबसूरत और अनोखा है। यहां के हर शहर में कुछ न कुछ खासियत जरूर है, जिसे देखने के लिए पर्यटक देश-विदेश से आते हैं। जयपुर, जोधपुर इन सारी जगहों पर तो घूमने के लिए हर कोई जाता ही है। लेकिन इन जगहों के अलावा बूंदी, पुष्कर आदि जगहें भी अपनी सुंदरता के लिए मशहूर हैं। इसके अलावा अगर आप राजस्थान के खाने का स्वाद लेना चाहते हैं, तो राजस्थान थाली आपके लिए बेहतरीन है।