गुजरात में भारी बारिश से 15 की मौत, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में मानसूनी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुजरात में भारी बारिश की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई और 23,000 को बचाया गया। दिल्ली में भी मंगलवार रात को भारी बारिश हुई। यहां बुधवार को भी बारिश का अनुमान जताया गया है। अगस्त महीने में यहां 23 दिन बारिश हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
गुजरात में राहत कार्य के लिए मांगी गई सेना
गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है। नदियां उफान पर हैं और लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का कार्य चल रहा है। गुजरात सरकार ने द्वारका, आणंद, वडोदरा, खेड़ा, मोरबी और राजकोट जिलों में भारतीय सेना की एक-एक टुकड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए मांगा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मंगलवार को बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई है, लेकिन 2 दिन में अधिक बारिश होगी।
10 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD के मुताबिक, गुजरात के अलावा दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र में भी तेज बारिश हो सकती है। सभी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में 2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां सोमवार से 126 मार्ग बारिश और भूस्खलन के लिए कारण बंद हैं। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बारिश होगी। उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।