
आलिया भट्ट ने बताया, 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज़ में क्यों हो रही देरी
क्या है खबर?
आलिया भट्ट इस समय अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रही हैं।
फैन्स इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसका एक अहम कारण है कि रियल लाइफ जोड़ी आलिया और रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
फिल्म पहले इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन मेकर्स द्वारा रिलीज़ डेट को बढ़ा दिया गया।
अब पहली बार आलिया ने इसकी रिलीज़ में देरी होने पर बात की है।
जवाब
अच्छी चीजों में समय लगता है- आलिया
हाल ही में जब आलिया से 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज़ में देरी होने पर सवाल किया गया तो अभिनेत्री ने कहा, "यह एक बहुत ही अलग तरह की फिल्म है और अच्छी चीज़ों में समय लगता है।"
खैर आलिया ने तो कह दिया कि अच्छी चीजों में समय लगता है, पर देखने वाली बात होगी कि आखिर 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज़ कब होगी।
वहीं, मेकर्स की तरफ से भी अभी तक फिल्म रिलीज़ को लेकर कोई घोषणा की नहीं गई है।
जानकारी
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे थे आलिया-रणबीर
'ब्रह्मास्त्र' की बात करें तो पिछले हफ्ते आलिया और रणबीर के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी इसके क्लाइमेक्स को शूट करने मनाली पहुंचे थे। बिग बी ने मनाली से अपने अमुभव को ब्लॉग के जरिए साझा किया था।
जानकारी
साइंस फिक्शन फिल्म है 'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र' की बात करें तो यह एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए रणबीर ने बताया था कि यह एक सुपरहीरो की कहानी होगी और वह फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इसमें रणबीर-आलिया के अलावा नागार्जुन, अमिताभ और मौनी रॉय भी अहम किरदारों में हैं।
'ब्रह्मास्त्र' एक बहुत बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है जिससे मेकर्स को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ब्रह्मास्त्र की एक झलक
रिलीज़
अगले साल गर्मियों तक के लिए बढ़ाई गई रिलीज़ डेट
पहले फिल्म 2019 क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अयान ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी थी कि इसकी रिलीज़ अगले साल गर्मियों तक के लिए बढ़ा दी गई है।
हालांकि अयान ने कहा था कि फिल्म की विज्युल टीम को इसके इफेक्ट्स पर काम करने के लिए और अधिक समय चाहिए। ताकि फिल्म वैसे ही प्रदर्शित हो जैसा चाहते हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि 'दबंग 3' के कारण रिलीज़ डेट को बढ़ाया गया है!