लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू पर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से लिए गए एक इंटरव्यू को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि बिश्नोई को इंटरव्यू के लिए जेल में स्टूडियो जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। साथ ही कोर्ट ने जेल में रहने के दौरान निजी चैनल को दिए इंटरव्यू की नए सिरे से जांच करने का आदेश भी पुलिस को दिया है।
कोर्ट ने कहा- ये अपराध का महिमामंडन
कोर्ट ने कहा, "पुलिस ने अपराधी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल की अनुमति दी और इंटरव्यू के लिए स्टूडियो जैसी सुविधा दी, जो अपराध को महिमामंडित करता है। इससे अपराधी और उसके सहयोगियों के जबरन वसूली सहित दूसरे अपराधों को बढ़ावा मिलने की संभावना है। मामले में छोटे अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वरिष्ठ अफसरों की भूमिका पर भी ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पुलिस और अपराधियों के बीच मिलीभगत की सच्चाई सामने आ सके।"
अधिकारियों और अपराधियों के बीच सांठगांठ का मामला- कोर्ट
जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और लपिता बनर्जी की पीठ ने कहा, "विशेष जांच दल (SIT) ने जो रद्दीकरण रिपोर्ट दायर की है, उससे पुलिस अधिकारियों और गैंगस्टर के बीच सांठगांठ और आपराधिक साजिश का संदेह पैदा होता है। अधिकारियों की संलिप्तता से अपराधी या उसके साथियों से अवैध रिश्वत लेने का संकेत मिलता है। यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध बनता है। इसलिए मामले की आगे जांच की आवश्यकता है।"
पंजाब सरकार ने निलंबित किए 7 पुलिस अधिकारी
मामला सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले में 2 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट रैंक के अधिकारियों समेत 7 कर्मियों को निलंबित किया था। इनमें DSP गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन), DSP समर वनीत, उपनिरीक्षक रीना, उपनिरीक्षक जगतपाल जंगू, उपनिरीक्षक शगनजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मुखत्यार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं। हाई कोर्ट के आदेश पर गठित SIT ने इन्हें ड्यूटी के दौरान कोताही व लापरवाही बरतने का आरोपी माना था।
क्या है मामला?
दरअसल, जेल में बंद रहते हुए बिश्नोई के 2 इंटरव्यू वायरल हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, पहला इंटरव्यू 14 मार्च, 2023 को सामने आया था, तब लॉरेंस पंजाब में CIA खरड़ जेल में बंद था। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जयपुर स्थित केंद्रीय जेल में हुआ था। इसमें लॉरेंस ने अपनी बैरक दिखाई थी और जेल में मोबाइल लाने के बारे में जानकारी दी थी।