
सलमान खान के घर के बाहर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने कराई फायरिंग, दी ये धमकी
क्या है खबर?
सलमान खान आज यानी 14 अप्रैल को खबरों में बने हुए हैं। उनके घर के बाहर सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गईं, जिसके बाद से लगातार इस घटना से जुड़ीं तमाम जानकारियां सामने आ रही हैं।
जहां उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सलमान से फोन पर बात की है।
इसी बीच जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पाेस्ट
'ये तो केवल ट्रेलर था'
अनमोल ने रविवार दोपहर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभिनेता के घर के बाहर सुबह करीब 5 बजे हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
इतना ही नहीं, अमेरिका में मौजूद अनमोल ने इसके साथ ही सलमान को धमकी भी दी है। उसने लिखा है कि ये पहली और आखिरी वॉर्निंग थी, अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी। साथ ही उसने लिखा है कि ये तो महज ट्रेलर था।
उसका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
धमकी
पोस्ट में और क्या लिखा है?
पोस्ट में लिखा है, 'हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ, हमारी ताकत को और हमें मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी। तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है। बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#SalmanKhan𓃵 .#Lawrence Bishnoi..#Anmol Bishnoi pic.twitter.com/6itOl3KSCS
— Mahender Singh Manral (@mahendermanral) April 14, 2024
घटना
बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
रविवार सुबह मुंबई में सलमान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर मोटर साइकल पर आए 2 बदमाशों ने दनानदन फायरिंग की और भाग गए। हमलावरों ने बांद्रा इलाके में स्थित अभिनेता के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग की थी।
इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि लॉरेंस के गैंग से सलमान को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
डर
सलमान को सता रही परिवार की चिंता
सलमान के एक करीबी दोस्त ने बताया कि अभिनेता को अपनी जान की चिंता नहीं है, लेकिन इससे उनके परिवार पर जो असर पड़ रहा है, वो उसकी वजह से बहुत चिंतित हैं। हादसे के वक्त सलमान घर में मौजूद थे। सलमान ने फिलहाल सब भाग्य पर छोड़ दिया है कि जो होना होगा, वो होगा।
उधर अभिनेता के पिता सलीम खान ने नसीहत दी है कि वे सब अपने घर से अलग कहीं और जाकर रहें।